ताज़ा खबर

जेवरात से भरा कलश लूटने के लिए किया था कत्लः हत्यारोपी के रिश्ते में नाना लगते थे हरदौन के भागीरथी पाल

एसओजी, थाना कोरांव की टीम ने दो हत्यारों को किया गिरफ्तार, आलाकत्ल, मोटरसाइकिल, 13.5 हजार रुपये, सफेद धातु के सिक्के व जेवरात बरामद

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). कोरांव क्षेत्र के हरदौन (ग्राम छापर) के रहने वाले भागीरथी पाल (65) पुत्र फाल्गो पाल का कत्ल दूर के एक रिश्तेदार ने ही किया था। आरोपी ने रिश्ते में नाना लगन वाले भागीरथी पाल का कत्ल जेवरात से भरा कलश पाने की नीयत से किया था। कोरांव और एसओजी की संयुक्त टीम ने बीते माह 19 तारीख की रात हुए कत्ल का खुलासा करते हुए दो हत्यारों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से जेवरात, आलाकत्ल, घटना में प्रयुक्त बाइक, 13500 रुपये आदि बरामद हुए हैं। उक्त प्रकरण में आशीष कुमार पाल की तहरीर पर पुलिस ने धारा 302 के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था।

यह भी पढ़ेंः सोमालिया में 26/11 जैसा हमला, सुरक्षाबलों ने सभी हमलावरों को मार गिराया

इस हत्याकांड का खुलासा आज एसी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने किया। एसपी यमुनापार ने बताया कि एसओजी व कोरांव की संयुक्त टीम ने भागीरथी पाल की हत्या के जुर्म में बालकृष्ण पाल उर्फ लाला पुत्र रामदुलार पाल (निवासी झलमल, मुरलीपुर, कोरांव) और नंदगोपाल सोनी पुत्र हीरालाल सोनी (निवासी लखापुर, पैंतिहा, कोरांव) को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा की गई छानबीन और पूछताछ में पुलिस को पता चला कि भागीरथी पाल अपने घर में प्रत्येक मंगलवार को झाड़फूंक का भी कार्य करता था। क्षेत्र में यह चर्चा थी कि भागीरथी के पास जेवरात से भरा एक कलश है। जिसे लूटने की नीयत से हत्यारोपी बालकृष्ण पाल ने प्लान बनाया और अपने साथी नंदगोपालके साथ 19 जुलाई की रात लूट करने भागीरथी पाल के घर पहुंच गया।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस को झटकाः आनंद शर्मा ने पार्टी की स्टीयरिंग कमेटी के पद से दिया इस्तीफा

नींद खुल जाने पर भागीरथी को मार डालाः इस दौरान भागीरथी पाल की नींद खुल गई और पहचान लिए जाने के कारण दोनों ने हल के फल (फार) और डंडे से हमलाकर भागीरथी को मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद मौके से जेवरात व 28 हजार रुपया लूटकर भाग निकले। बालकृष्ण पैंतिहा में सब्जी की दुकान चलाता है। जबकि दूसरा हत्यारोपी नंदगोपाल टेंट का व्यवसाय करता है। जेवरात से भरा कलश लूटने के फेर में दोनों अब जेल पहुंच गए हैं।

दुष्कर्म का भी आरोपी है हत्यारा बालकृष्णः थानाप्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, आलाकत्ल, 13500 रुपये, सफेद धातु के सिक्के व जेवरात, एक तमंचा, पांच देशी बम आदि बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर चालान भेज दिया गया है। प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि बालकृष्ण दुष्कर्म का भी आरोपी है। उसके खिलाफ कुल तीन और नंदगोपाल के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी रणजीत सिंह, सब इंस्पेक्टर अवधेश कुमार यादव समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।

यह भी पढ़ेंः युवती की गला रेतकर हत्या, दस माह पूर्व कुएं में मिली थी देवर की लाश

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button