ताज़ा खबर

नरेंद्र मोदी ने पंजाब को दिया कैंसर अस्पताल का तोहफा

मोहाली में 300 बेड वाले होमी भाभा कैंसर हास्पिटल का उद्घाटन

नई दिल्ली (the live ink desk). बुधवार का दिन पंजाब के शहर मोहाली (Mohali) के लिए खुशियों भरा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मोहाली में होमी भाभा कैंसर अस्पताल (Homi BhaBha Cancer Hospital) का उद्घाटन किया।  प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को विकसित देश बनाने के लिए उसकी स्वास्थ्य सेवाओं का भी विकसित होना नितांत आवश्यक है। जब भारत को अत्याधुनिक अस्पताल मिलेंगे, आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी तो आप लोगों को अच्छा इलाज भी मिलेगा और आप जल्दी स्वस्थ भी होंगे। आपकी ऊर्जा सही दिशा में लगेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव काल में देश (Bharat) नये-नये संकल्पों को प्राप्त करने की दिशा में बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। आज का यह कार्यक्रम भी देश की बेहतर होती स्वास्थ्य सेवाओं की झलक है। होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर से पंजाब, हरियाणा (Punjab, Haryana) के साथ ही हिमाचल प्रदेश के लोग भी इससे लाभांवित होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अच्छे हेल्थ केयर सिस्टम का मतलब चार दीवारें बनाना नहीं होता है। किसी भी देश का हेल्थ केयर सिस्टम तभी मजबूत होता है, जब हर तरह से समस्या का समाधान किया जाए, कदम-कदम पर साथ दिया जाए। इसीलिए बीते आठ वर्षों में देश में होलिस्टिक हेल्थ केयर (holistic health care) को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा गया है।

यह भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा दस्ते का हिस्सा बनेगा देशी प्रजाति का मुधोल हाउंड कुत्ता

तीन करोड़ लोगों ने कार्ड से इलाज करवायाः प्रधानमंत्री ने कहा कि आज वह एक नहीं, दो नहीं बल्कि छह मोर्चों पर एक साथ काम करके देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं। उनकी सरकार का पहला मोर्चा प्रिवेंटिव हेल्थ केयर को बढ़ावा देने का है। दूसरा मोर्चा गांव-गांव में छोटे और अत्याधुनिक अस्पताल खोलने का है। तीसरा मोर्चा शहरों में मेडिकल कॉलेज एवं मेडिकल रिसर्च वाले बड़े अस्पताल खोलने का है। चौथे मोर्चे के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें पूरे देश में डॉक्टरों एवं अस्पतालों और पैरामेडिकल स्टाफ को बढ़ाने का है। पांचवां मोर्चा मरीजों को सस्ती दवाइयां एवं सस्ते उपकरण उपलब्ध कराने का है। छठवां मोर्चा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके मरीजों की मुश्किलों को आसान बनाना है। कहा कि आयुष्मान भारत योजना से देश के तीन करोड़ से ज्यादा लोगों को पांच लाख तक के इलाज की सुविधा का लाभ उठाया है।

आठ बरस में 200 मेडिकल कालेज बनेः प्रधानमंत्री ने कहा कि अस्पताल बनाना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है पर्याप्त संख्या में अच्छे डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का होना है। इसके लिए आज देश में मिशन मोड़ पर काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले देश में 400 से भी कम मेडिकल कॉलेज थे। यानी पिछले 70 सालों में 400 से भी कम मेडिकल कॉलेज, वहीं बीते आठ सालों में हमने देश में 200 से भी ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज बनाए हैं।

यह भी पढ़ेंः पुलिस के लिए अनुशासन और समयबद्धता सबसे महत्वपूर्णः योगी आदित्यनाथ

सीएम ने कहा- पंजाब के लोगों को होगा फायदाः होमी भाभा कैंसर हास्पिटल के उद्घाटन मौके पर पंजाब के चीफ मिनिस्टर भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने कहा की पंजाब की पवित्र धरती पर हम प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो कैंसर अस्पताल देश को समर्पित किया है, यह हमारे लिए बहुत बड़ा तोहफा है, क्योंकि पंजाब के लोग कैंसर जैसी बीमारी से बहुत परेशान हैं। मंच पर कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी, केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह समेत तमाम बड़े नेता, अधिकारी मौजूद थे।

क्या है होमी भाभा कैंसर हास्पिटल की खासियतः इस अस्पताल का निर्माण 660 करोड रुपये की लागत से टाटा मेमोरियल सेंटर ने किया है। जो भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत सहायता प्राप्त संस्थान हैं। यह कैंसर अस्पताल 300 बिस्तर वाली क्षमता का है और कई तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस अस्पताल में सर्जरी, रेडियो थेरेपी और मेडिकल आंकोलॉजी, कीमोथेरेपी इम्यूनोथेरेपी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध होगी। यह अस्पताल पूरे क्षेत्र में कैंसर सुविधा और उपचार के केंद्र के रूप में काम करेगा। जबकि संगरूर में 100 बिस्तर वाला कैंसर अस्पताल इसकी शाखा के रूप में काम करेगा।

यह भी पढ़ेंः खतरे की ओर बढ़ रहा गंगा-यमुना का पानी, यमुना ने पकड़ी रफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button