प्लेटलेट की पर्याप्त व्यवस्था रखे स्वास्थ्य विभागः जिलाधिकरी
डेंगू से प्रभावित मोहल्लों में एंटीलार्वा के छिड़काव व फागिंग करवाने का निर्देश
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत डेंगू के नियंत्रण की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि डेंगू के मरीज जिन क्षेत्रों में मिले हैं, उस घर को चिन्हित कर उसके आस-पास के क्षेत्रों में फागिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि प्लेटलेट की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था रहे। सभी अस्पताल में साफ-सफाई, दवाओं सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहें। एसओपी का अनुपालन सही ढंग से हो, ये सुनिश्चित करा लिया जाए।
जिलाधिकारी ने प्रतिदिन प्लेटलेट की खपत के बारे में जानकारी लेते हुए सीएमओ को निर्देशित किया है कि प्लेटलेट की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उन्होंने सीएमओ को निजी अस्पतालों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर अस्पतालों में बेड़ों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए कहा है, जिससे कि आगे कोई समस्या न हो। उन्होंने कंट्रोल रूम को निरंतर क्रियाशील रखने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ेंः कुख्यात गो तस्कर मोहम्मद मुजफ्फर की 11.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क
जिलाधिकारी ने प्रत्येक अस्पतालों में बेड की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए इमरजेंसी केलिए तैयार रहने का निर्देश दिया। सीएमओ को टीम गठित कर अस्पतालों का निरीक्षण कर वायरल फीवर एवं डेंगू फीवर की स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया।
कहा, समस्त ब्लड बैंक प्रतिदिन की प्लेटलेटस संबंधित रिपोर्ट जिला मलेरिया अधिकारी को प्रेषित करें। नगर निगम को साफ सफाई, एंटीलार्वा छिड़काव, फागिंग की गतिविधियों को और अधिक बढाने के लिए कहा है। जिला मलेरिया अधिकारी डेंगू धनात्मक मरीजों के घरों एवं आस पास के 50 घरों में निरोधात्मक कार्यवाही अनिवार्य रूप से कर 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। बैठक में सीएमओ डा. नानक सरन, जिला मलेरिया अधिकारी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः घर के बाहर खेल रहे दो बच्चों पर गिरी जर्जर दीवार, दोनों की मौत