शैक्षिक भ्रमणः धारकुंडी, पूर्वा फाल, टाइगर देख रोमांचित दिखे बच्चे
न्यू चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मध्य प्रदेश के कई रमणीय स्थलों का किया भ्रमण
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). न्यू चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल, सिंधी टोला के छात्र-छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम काफी उत्साहजनक रहा। इस दौरान बच्चों ने मध्य प्रदेश के विभिन्न दर्शनीय और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया। काफी-किताब से इतर भ्रमण के दौरान मिलने वाले ज्ञान से बच्चे काफी उत्साहित नजर आए।
यह भी पढ़ेंः निरपराध सूरज गुप्ता के हत्यारे ने खूब रची साजिश, 26 मुकदमों का आरोपी है फिरोज
न्यू चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल की तरफ से संस्था में अध्ययनरत बच्चों को सोमवार को शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बताया गया कि बच्चों को सतना जिले के धारकुंडी परमहंस आश्रम, रींवा जिले के बसामन मामा (गोवंश वन्य विहार) मध्यप्रदेश के सेमरिया के पास तमसा नदी पर स्थित पूर्वा फाल और मुकुंदपुर में विश्व प्रसिद्ध व्हाइट टाइगर सफारी का भ्रमण कराया गया।
यह भी पढ़ेंः डेंगू से बचाव को चला सफाई अभियान, फागिंग संग एंटी लार्वा का छिड़काव
यह भी पढ़ेंः Prayagraj: तीन ट्रक, एक कार के साथ पांच अंतरप्रांतीय ट्रक लुटेरे गिरफ्तार
यह भ्रमण के दौरान बच्चों को प्राकृतिक दृश्य व पारिस्थितिकी तंत्र, धार्मिक सांस्कृतिक विरासत, भ्रमण शारीरिक व मानसिक लाभ आदि की जानकारी देते हुए टाइगर सफारी तक ले जाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक प्रकाश चंद्र मिश्र ने कहा कि बच्चों के भ्रमण से उनके बौद्धिक विकास के साथ उनमें कई प्रकार के ज्ञान, प्रकृति प्रेम व अपने देश की सभ्यता संस्कृति, वन्यजीवों व वनस्पतियों की क्षमता का विकास होता है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। भ्रमण कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुज मिश्र, निकेता पांडेय, राहुल राव, सुशांत वर्मा, बीएल सोनी, अंजू केसरवानी, सत्या सोनी, इंद्रजीत मिश्रा सहित कुछ अन्य शिक्षक शिक्षिका व काफी छात्र-छात्रा मौजूद रहे।