अमेरिका, यूरोप और दुबई के बाद कोरांव में खुला नाड़ी उपचारात्मक शक्ति केंद्र
गोपाल विद्यालय, कोरांव में प्रबंधक राजा बहादुर राजा अजेय सिंह की मौजूदगी में की गई शक्ति केंद्र की स्थापना
वैचारिक शक्ति, अन्वेषण एवं भविष्य की तैयारी के लिए युवा पीढ़ी को समर्थवान बनाएगा शक्ति केंद्रः अतिथि प्रवक्ता
प्रयागराज (राहुल सिंह). भारतीय चिकित्सा पद्धति व संस्कृति के महत्वपूर्ण अंग नाड़ी उपचारात्मक विधा को बढ़ावा देने और युवा पीढ़ी को लाभांवित करने के उद्देश्य से कोरांव के गोपाल विद्यालय में सोमवार को नाड़ी उपचारात्मक शक्ति केंद्र की स्थापना की गई। हिंदी और इंग्लिश माध्यम के गोपाल विद्यालय में प्रबंधक राजा बहादुर राजा अजेय सिंह, प्रबंध समिति सदस्य राजकुमारी अद्रिजा मंजरी सिंह, उपाध्यक्ष रूद्र नारायण बाजपेयी की मौजूदगी में हार्वर्ड विश्वविद्यालय अमेरिका के अतिथि प्रवक्ता दीपनारायण सिंह ने बुनियाद रखी।
नाड़ी उपराचात्मक शक्ति केंद्र की स्थापना का उद्देश्य क्षेत्र के बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। अतिथि प्रवक्ता डा. दीप नारायण सिंह ने बताया कि नाड़ी उपचारात्मक शक्ति केंद्र बच्चों का सर्वांगीण विकास, आत्मविश्वास, वैचारिक शक्ति, चिंतन शक्ति, अन्वेषण शक्ति एवं भविष्य की तैयारी का माध्यम बनेगा।
यह भी पढ़ेंः नहीं रही दुमका की बेटीः सांसद ने कहा-सीएम आवास तक जाएगी हत्या की आग
कहा, वर्तमान समय में जिस नैतिक और मानवीय मूल्यों का पतन हो रहा है, उसमें सुधार होगा। डॉक्टर दीप नारायण सिंह ने बताया कि अमेरिका, यूरोप और दुबई के बाद भारत में यह मेरा पहला विद्यालय है, जहां इस केंद्र की स्थापना की है। केंद्र की परिधि से 300 मीटर की दूरी तक खड़े होकर नाड़ी जल का उपयोग करने पर स्वास्थ्य और मानसिक लाभ होगा, जिससे मन में अच्छे विचार आएंगे और कैंसर, रक्तचाप और मधुमेह जैसी बीमारियों में भी नाड़ी जल लाभदायक होगा। छात्र-छात्राओं, अध्यापक-अध्यापिकाओं को भी नाड़ी जल का प्रयोग फायदेमंद होगा।
यह भी पढ़ेंः प्रयागराज में पेट्रोल पंप और व्यापारी को लूटने वाले बदमाशों से मुठभेड़, एक घायल
प्रबंध समिति सदस्य राजकुमारी अद्रिजा मंजरी सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि पढाई के समय मेरा चयन बास्केट बॉल में नेशनल स्तर पर हुआ था, लेकिन कुछ व्यक्तिगत कारणों से मैं खेल नहीं पाई थी, लेकिन आज मैं बहुत बहुत खुश हूं कि मेरा सपना आप सभी एथेलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, खो-खो, बैडमिंटन, फुटबॉल, क्रिकेट के जरिए पूरा कर रहे हैं। विद्यालय द्वारा मेरी तरफ से सभी खिलाडियों को हर संभव मदद दी जाएगी।
प्रधानाचार्य साबिर अली ने विद्यालय और समाज के लिए किए गए इस अभूतपूर्व योगदान के लिए प्रबंध समिति और डॉक्टर दीप नारायण सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राकेश सिंह, विद्याकांत तिवारी, अपूर्व प्रकाश त्रिपाठी, गोविंद मिश्र, संतलाल मौर्य, बृजेश श्रीवास्तव, पूर्व प्रधान सेमरी राघवेंद्र सिंह, पन्नालाल श्रीवास्तव, रिषिकेश पटेल, अखिलेश पांडेय, आशुतोष सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, कमलेश मीना उपस्थित रहीं।