ताज़ा खबर

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 16 अफसरों का तबादला

लखनऊ (the live ink desk). राज्य सरकार ने बुधवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा के शीर्ष 16 अधिकारियों का तबादला किया है। आईएएस अवनीश कुमार अवस्थी के सेवानिवृत्त होने के बाद संजय प्रसाद को मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के साथ ही प्रोटोकॉल, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, गृह, गोपन, बीजा, पासपोर्ट, कारागार, सतर्कता की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे दी गई। शासन की तबादला सूची में पहला नाम हिमांशु कुमार का है। प्रमुख सचिव (समाज कल्याण तथा अल्पसंख्यक कल्पयाण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग) हिमांशु कुमार को प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा बनाया गया है। इसी तरह प्रतीक्षारत पार्थसेन सारथी शर्मा को प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। प्रमुख सचिव (सामान्य प्रशासन) डा. हरिओम को प्रमुख सचिव समाज कल्याण व निदेशक जनजाति विकास बनाया गया है।

यह भी पढ़ेंः ध्वजारोहण से दसलक्षण महापर्व का शंखनादः श्री 1008 आदिनाथ भगवान की निकली पालकी यात्रा

इसी क्रम में अपर मुख्य सचिव (उच्च शिक्षा) मोनिका एस गर्ग को अपर मुख्य सचिव (अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग) के पद पर भेजा गया है। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) अमित मोहन प्रसाद को सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और अतिरिक्त मुख्य सचिव नवनीत सहगल का खेल विभाग में तबादला किया गया है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार को यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण-यूपीईडा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः सांसद रीता जोशी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण राहत सामग्री बांटी

अपर मुख्य सचिव (राज्यपाल) महेश कुमार गुप्ता को ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा श्रोत विभाग में और कल्पना अवस्थी को खेलकूद एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से प्रमुख सचिव (राज्यपाल) के पद पर भेजा गया है। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग से मुकेश मेश्राम को धर्मार्थ कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जबकि राजेश कुमार सिंह (प्रथम) को उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण से कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, मनोज कुमार सिंह को कृषि उत्पादन, पंचायती राज विभाग और उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में भेजा गया है।

राजस्व परिषद (न्यायिक) के सदस्य सुधीर महादेव बोबडे को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा बनाया गया है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार को माध्यमिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभआग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला को अपर मुख्य सचिव आयुष विभाग में स्थानांतरित किया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button