ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

पक्के पुल के इंतजार में टूट रही आस, आम चुनाव के बहिष्कार के मूड में कोनियावासी

कोनिया में गंगा नदी पर प्रस्तावित पुल का शिलान्यास नहीं होने से बढ़ती जा रही नाराजगी

भदोही. देश-विदेश को उम्दा क्वालिटी की कालीन उपलब्ध करवाने वाला जिला भदोही डेंगुरपुर-धनतुलसी घाट (Dhantulsi-Dengurpur Ghat) एक अदद पक्के पुल की आस में बैठा है। जिले की दक्षिणी से गुजरने वाली गंगा नदी के कोनिया क्षेत्र में पक्के पुल को लेकर पिछले दो दशक से लगातार मांग की जा रही है। बीते कई चुनावों में इस पुल को लेकर खूब राजनीति हुई। सत्तादल के साथ विपक्ष ने भी पुल के साथ जुड़ी भावनाओं को भुनाया, पर आज तक पुल के नाम पर एक ईंट भी नहीं रखी जा सकी। इसे लेकर कोनियावासियों ने लोकसभा चुनाव 2024 का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

धनतुलसी-डेंगुरपुर (Dhantulsi-Dengurpur Ghat) के बीच गंगा नदी पर पूर्व में प्रस्तावित पक्के पुल के शिलान्यास को लेकर बैठकों का दौर तेज हो गया है। रविवार को डीघ ब्लॉक के ग्रामीणों ने बैठक की, जिसमें पुल निर्माण को लेकर चर्चा की गई। सभी ने मिलकर ‘पुल नहीं तो वोट नहीं’, का नारा बुलंद किया। कोनिया वालों ने एक स्वर में कहा कि यदि पुल का निर्माण जल्द शुरू नहीं होता तो आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।

Konia needs a Concrete Bridge: कोई भी बनवाए, हमें तो बस पक्का पुल चाहिए
आखिर कब तक तरसेगा भदोही: प्रयागराज में चार पुल और भदोही को एक भी नहीं!

गांव के बुजुर्ग सुद्धु पांडेय ने कहा कि कोनिया क्षेत्र में पुल का निर्माण न होने से उनके बच्चों की शादी तक में रुकावट आ रही है। बारिश में बाढ़ के समय पूरा क्षेत्र टापू बन जाता है। मध्य प्रदेश, प्रयागराज, बिहार, मिर्जापुर से लोगों कोई जुड़ाव नहीं रह जाता है। कई बीमार लोगों को समय से इलाज न हो पाने पर मौत भी हो जाती है। बैठक में तुलसीकला के गुड्डू नेता, मंटू, पवन ने कहा कि डेंगुरपुर-धनतुलसी (Dhantulsi-Dengurpur Ghat) के बीच गंगा नदी पर पुल निर्माण बहुत जरूरी है।

सरकार ने यदि उनकी मांग को नजरंदाज किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। यजुवेंद्र सिंह ने कहा कि सरकारों ने कोनिया क्षेत्र की हमेशा से उपेक्षा की है। बार-बार झूठे वादों से हमारा मत ले लिया जाता है। गांव के लोगों को अब यह उपेक्षा बर्दाश्त नहीं हो रही है। यदि जल्द पुल का निर्माण शुरू नहीं तो समूचा क्षेत्र आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया जाएगा।

इस मौके पर पवन तिवारी, गुड्डू नेता, मंटू पांडेय, बिपिन पांडेय, बबलेश, संजय पांडेय, विकास, पिंटू दुबे, नितेश सिंह, संजय निषाद, साहेब, सुनील हरिजन, श्रीराम यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

धनतुलसी-डेंगुरपुर घाट पर पक्का पुल के लिए पूर्व सांसद ने की मुलाकात
डेंगुरपुर-धनतुलसी घाटः पुल के लिए आरपार के मूड में कोनियावासी, एक महीने की मोहलत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button