ताज़ा खबरराज्य

युवाओं को रोजगार और औराई चीनी मिल मेरी पहली प्राथमिकताः ललितेशपति त्रिपाठी

भदोही. इंडी गठबंधन से टीएमसी के प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी ने शनिवार को औराई विधानसभा क्षेत्र में जनसंवाद यात्रा के जरिए लोगों से मुलाकात की और अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। औराई के बैरा खास ग्राम से घर-घर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करते हुए ललितेशपति त्रिपाठई ने कहा, मौजूदा केंद्र सरकार रोजगार के मुद्दे पर फिसड्डी साबित हुई है। युवाओं के पास रोजगार नहीं है।

जनपद में रोजगार को बढ़ावा देने वाली एकमात्र औराई चीनी मिल पर ताला लटक रहा है। आमजन से झूठे वादे किए जा रहे हैं, प्रलोभन देकर ठगने की कोशिश की जा रही है। मैं, वादे में नहीं काम में विश्वास रखता हूं। भदोही की तस्वीर इन झूठे वादों से नहीं, बल्कि काम करने से बदलेगी और मैं यहां पर आपकी सेवा और विकास को गति देने ही आया हूं।

टीएमसी प्रत्याशी ने कहा, जनपद में रोजगार का पर्याप्त साधन नहीं होने के कारण लोगों को रोजी-रोटी के सिलसिले में परदेश का रुख करना पड़ता है। कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार बनने के बाद सर्वप्रथम औराई मिल को शुरू कराने का प्रयास किया जाएगा, ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके और जनपद के किसानों को कैश क्राप के रूप में गन्ना की फिर से बुवाई का मौका मिले।

जनपद के लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने की जरूरत है और यह मेरी पहली प्राथमिकता में भी शामिल है। भ्रमण के दौरान टीएमसी प्रत्याशी ने युवाओं से सीधा संवाद भी किया, उनकी समस्याओं को भी टटोलने की कोशिश की।

शनिवार को औराई विधानसभा में निकली ललितेशपति त्रिपाठी की जनसंवाद यात्रा चकजुड़ावन, महदेवा, विशुनपुर, डभका, रामापुर, नेवादा (फौदीपुर), जाठी, भमौरा, गरौली, चकबीरा समेत कई अन्य गांवों से गुजरी। यात्रा में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल रहे।

आटो स्टैंड के पास से धरा गया जिला बदर अभियुक्त

भदोही. ज्ञानपुर पुलिस ने आटो स्टैंड के पास से जिला बदर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त को जिला बदर किया गया था, बावजूद इसके वह जिले में ही लुक-छिपकर रह रहा था। अभियुक्त मारपीट, धमकी, यौन शोषण जैसे मामलों के अभ्यस्त अपराधी है।

ज्ञानपुर पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जिला बदर अभियुक्त कड़ेदीन गौतम पुत्र पतिराज गौतम (निवासी चक किशुनदासपुर, ज्ञानपुर) को गिरफ्तार किया गया है। सरपतहा में स्थित आटो स्टैंड के पास से धरा गया जिला बदर अभियुक्त आदेश का उल्लंघन करते हुए जिले में ही बना हुआ था।

इस संबंध में जिला बदर अभियुक्त के विरुद्ध ज्ञानपुर पुलिस ने धारा-10 गुंडा नियंत्रण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए चालान भेज दिया है। यह गिरफ्तारी एसआई दिवाकर राय व कांस्टेबल प्रिंस भार्गव ने की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button