33 लाख रुपये के साथ धरा गया महाराष्ट्र का सचिन गारले, आयकर विभाग को दी गई सूचना
जीआरपी प्रयागराज ने प्लेटफार्म चार-पांच से की गिरफ्तारी, बरामद नगदी के बारे में नहीं मिला संतोषजनक जवाब
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जीआरपी प्रयागराज ने एक युवक को 33 लाख रुपये कैश के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या चार और पांच के मध्य उस दौरान की गई, जब युवक जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर चढ़ने की तैयारी कर रहा था। नगदी के साथ घरा गया अभियुक्त महाराष्ट्र (Maharashtra) के सतारा जनपद का रहने वाला है। पूछताछ के बाद जीआरपी ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी है।
यह भी पढ़ेंः सपा ने माफियाओं को सांसद, विधायक बनाया, हम मिट्टी में मिला देंगेः सीएम
यह भी पढ़ेंः बारा तहसील परिसर में भूख हड़ताल पर बैठे किसानों की हिम्मत दे रही जवाब
जीआरपी थाना प्रयागराज के वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जीआरपी के द्वारा ट्रेनों में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक राजीव रंजन उपाध्याय की अगुवाई में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान प्लेटफार्म 4/5 पर एक ट्रेन में सवार हो रहे युवक को संदिग्ध प्रतीत होने पर चेक किया गया। बैग में उसके पास से 33 लाख रुपये मिला।
भारी नगदी बरामद होने पर उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई। उसने अपना नाम सचिन दत्तु गारले पुत्र गारले मुक्काम (निवासी गारलेवाड़ी, कलेढोण, तालुका खटाव, सतारा, महाराष्ट्र) बताया। सचिन यह नहीं बता पाया कि इतनी बड़ी नगदी उसे कहां से मिली और वह, इसे लेकर कहां जा रहा था। फिलहाल, जीआरपी ने वीडियोग्राफी करवाते हुए पूरी नगदी कब्जे में लेकर मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है। आगे की कार्यवाही आयकर विभाग के द्वारा की जाएगी। जांच के दौरान जीआरपी के एसआई सूर्यकांत पंडित, एचसीपी रवीशचंद्र यादव, चंदन कुमार, बृजेंद्र कुमार यादव, महबूब अहमद आदि मौजूद रहे।