ताज़ा खबर

जो संघर्ष से आगे बढ़े, खुद को गढ़े, उसे कहते हैं नरेंद्र मोदीः सांसद

प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित छायाचित्र व पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतिहास पुरूष, मोदी जैसा न भूतो, न भविष्यतः अनिरूद्ध त्रिपाठी

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज पूरे जोश के साथ मनाया गया। मोदी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित ‘‘कहानी भारत मॉ के सच्चे सपूत की’’ विषयक छायाचित्र व पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ जिपं सभागार में किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए सांसद डा. रमेशचंद्र बिंद ने कहा हमारा देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जीवन के समग्र क्षेत्रों में-स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, विकास के पथ पर अग्रसर है। पूरी दुनिया उनकी कार्यशैली, क्षमता का लोहा मान रही है। उन्होंने कहा, ‘‘जो अपने संघर्ष से आगे बढ़े, अपने दम पर खुद को गढ़े, उसे कहते हैं नरेंद्र मोदी।

जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की बदौलत पूरा विश्व उनका लोहा मान रहा है। उन्होंने कोरोना टीकाकरण, वोकल फार लोकल, आत्मनिर्भर भारत, जल क्रांति, भारतीय संस्कृति के संरक्षक, काशी का कायाकल्प, राम मंदिर, गुमनाम नायकों एवं शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए नारी शक्ति, समृद्ध किसान के क्षेत्र में अपना जीवन समर्पित कर दिया। मोदी को इतिहास पुरुष की संज्ञा देते हुए कहा, ‘‘मोदी जैसा न भूतो, न भविष्यत’’।

यह भी पढ़ेंः रक्तदान कर नरेंद्र मोदी के लिए की दीर्घायु की कामना

नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज 17 सितंबर से दो अक्टूबर महात्मा गॉधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती तक होने वाले ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ का शुभारंभ किया गया। इस दौरान केक काटकर दीर्घायु की कामना की गई। डीआईओ पंकज कुमार ने बताया कि प्रदर्शनी में सूचना विभाग द्वारा नरेंद्र मोदी द ग्लोबल लीडर, साधु से सेवक, नरेंद्र मोदी एवं भारत की विदेश नीति, मोदी 20 ड्रीम्स मीट डिलेवरी, मोदी-योगी का विजन, उत्तर प्रदेश कहानी बदलाव की शीर्षक वाली कई पुस्तकों को प्रदर्शित किया गया है। ‘‘कहानी भारत मॉ के सच्चे सपूत की’’ शीर्षक छायाचित्र प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के बचपन से लेकर अब तक के जीवन के विविध आयामों को समाहित करते हुए अवलोकित किया गया है।

यह भी पढ़ेंः 58 सेवाओं के लिए नहीं लगाना होगा आरटीओ दफ्तर का चक्कर

आयोजन को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, जिलाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार, सीडीओ भानु प्रताप सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील मिश्र ने संबोधित किया। धन्यवाद व आभार ज्ञापन अपर मुख्य अधिकारी पंचायत सुरेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख औराई बृजमोहन मिश्र, अभोली प्रियंका बिंद, चेयरमैन ज्ञानपुर हीरालाल मौर्य, ईओ राजेंद्र कुमार दुबे, केएनपीजी कालेज के प्रोफेसरगण मौजूद रहे। इसी तरह का आयोजन जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button