प्रयागराज (आलोक गुप्ता). समीपवर्ती जनपद कौशांबी में बीते दिनों स्टांप वेंडर के साथ हुई लूट कीवारदात में वांछित चल रहे दो लुटेरों को एक मुठभेड़ (Police encounter) में गिरफ्तार करलिया गया। घायल बदमाश को अस्पतालमें भर्ती करवाया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने लूट के 1.46 लाख रुपये भी बरामद किए हैं।
स्टांप वेंडर से लूट कीयहवारदात सैनी थाना क्षेत्र के नगियामई गांव के समीप बीते सोमवार को हुई थी। मोहब्बतपुर पइंसा के राम सहायपुर के रहने वाले केशव प्रसाद मंझनपुर तहसील में स्टांप बेचते हैं। बीते सोमवार की देर शाम स्टांप बिक्री का 5.57 लाख रुपया बैग में रखकर बाइक से घर लौट रहे थे। लगभग साढ़ेआठ बजे नगियामई गांव के समीप कार सवार बदमाशों केशव से रुपये से भरा बैग लूट लिया था। इस घटना के खुलासे के लिए एसपी ने पांच टीमों का गठन किया था।
सरेशाम हुई लूट कीवारदात के बाद हरकत में आई एसओजी टीम ने दो दिन बाद ही तीन बदमाशों मोहम्मद समीर, गौरव त्रिपाठी व बादल कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया। रुपया बरामदगी के दौरान मोहम्मद समीर खान ने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में समीर पैर में गोली लगने से घायल होगया। बुधवार को इस गिरफ्तारी व मुठभेड़ में लूट के 3.69 लाख रुपये बरामद किए गए थे।
इसके बाद पुलिस अन्य लुटेरों की तलाश में लगी हुई थी। रविवार को एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि स्टांप वेंडर से हुई लूट की घटना में वांछित चल रहे बदमाश अयाज को मंझनपुर पुलिस ने शनिवार दोपहर में गिरफ्तार कर लिया। अयाज ने लूटी गई रकम के 1.46 लाख रुपये बरामद कराए।
पूछताछ के दौरान अयाज से उसके साथी फैय्याज के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद शनिवार रात ओसा पुलिया के पास फैय्याज की भेंट (Police encounter) करारी थाना पुलिस से हो गई। भागने की जुगत में फैय्याज ने पुलिस टीम पर फायर किया, लेकिन पहले से तैयार पुलिस ने फैय्याज को कोई मौका न देते हुए जवाबी कार्रवाई की और उसे धर दबोचा। गोली लगने से घायल फैय्याज को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
One Comment