कुशीनगर में मिशन शिक्षण संवाद की वर्कशाप में भदोही के चार शिक्षक सम्मानित
भदोही (संजय सिंह). मिशन शिक्षण संवाद की प्रादेशिक शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला में जिले के कई शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक के सम्मान से नवाजा गया। महात्मा बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में 14 व 15 जून को आयोजित वर्कशाल में भदोही जनपद से डा. माया त्रिपाठी (उच्च प्राथमिक विद्यालय, महाराजगंज, औराई), डा. जया त्रिपाठी (कंपोजिट विद्यालय चकसुंदरपुर, ज्ञानपुर), नरेंद्रनाथ पटेल (भदोही) और रवींद्र कुमार पटेल (उच्च प्राथमिक विद्यालय झौआ, औराई) को उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान प्रदान किया गया।
परिषदीय विद्यालयों के शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने में मिशन शिक्षण संवाद पूरे सूबे में पूरी सक्रियता से लगा हुआ है। बच्चों में बौद्धिक क्षमता के विकास के साथ-साथ बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराकर उनके भविष्य को संवारने के कार्य भी मिशन शिक्षण द्वारा किया जा रहा है। मिशन शिक्षण संवाद द्वारा शिक्षकों के क्षमता संवर्धन के लिए प्रतिवर्ष प्रदेश स्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है।
इसी कड़ीमें कुशीनगर में 14 व 15 जून को कार्यशाला का आयोजन किया गया। शनिवार को कार्यशाला में भदोही जिले के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में भदोही के कुल चार शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें डा. माया त्रिपाठी, डा. जया त्रिपाठी, रवींद्र कुमार पटेल और नरेंद्र नाथ पटेल का नाम शामिल है।
शिक्षकों के सम्मान पर साथी शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है। कार्यशाला में सांसद देवरिया शशांकमणि त्रिपाठी, कुशीनगर के सभी विधानसभा क्षेत्र के विधायक, मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक विमल कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर राम जियावन मौर्य, सभी बीईओ और प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए सैकड़ों शिक्षक शामिल रहे।