ताज़ा खबरभारत

कल्लाकुरिची में जहरीली शराब का कहरः 29 की मौत, मुआवजे की घोषणा

दर्जनभर से अधिक की हालत नाजुक, जिलाधिकारी का तबादला, एसपी सस्पेंड

The live ink desk. अवैध तरीके से बनाकर बेची जाने वाली जहरीली शराब ने तमिलनाडु में जमकर कहर बरपाया है। कल्लाकुरिजी जिले में दो दर्जन से अधिक लोगों (29) की मौत की खबर है। यह आंकड़ा तीन दर्जन तक हो सकता है। इसके अलावा दर्जनभर से अधिक गंभीर हैं। मृतकों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं।

जहरीली शराब के कहर के बाद हरकत में आई स्टालिन सरकार ने जिलाधिकारी श्रवण कुमार का ट्रांसफर कर दिया है, जबकि एसपी समय सिंह मीणा को सस्पेंड करदिया गया है, इसके अलावा आबकारी विभाग के कुछ जिम्मेदार लोगों पर भी कार्यवाही करते हुए जहरीली शराब केधंधे में शामिल कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिजनों के लिए दस-दस लाख रुपये और इलाजरत लोगों को 50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। सीएम ने अस्पातल में इलाजरत लोगों से जाकर मुलाकात की और एक्स पर पोस्ट कर दुख जाहिर किया है। इस प्रकरण की जांच के लिए पूर्व जस्टिस बी गोकुलदास की अगुवाई में आयोग की घोषणा कीहै।

जहरीली शराब कांड के सामने आने के बाद स्टालिन सरकार ने जिलाधिकारी श्रवण कुमार के स्थान पर एमएस प्रशांत को जिलाधिकारी और रजत चतुर्वेदी को नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही नौ पुलिस कर्मी भी सस्पेंड किए गए हैं। इनमें कल्लाकुरिची जिले की मद्यनिषेध शाखा के पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button