ताज़ा खबर

गुरु-शिष्य परंपरा को जीवंत बनाए रखना हमारी जिम्मेदारीः रमेशचंद्र बिंद

गुरु वंदन एवं जनपदीय अधिवेशन में दो दर्जन नये पदाधिकारियों का मनोनयन

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ भदोही ने संगठन की स्थापित परंपरा के अनुरूप गुरू वंदन एवं जनपदीय अधिवेशन “शैक्षिक संकल्प” का आयोजन इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज भदोही में किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद भदोही डॉ रमेशचंद्र बिंद, अति विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध तिवारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख औराई बृज मोहन मिश्र शामिल हुए। संचालन महासंघ विंध्याचल मंडल के महामंत्री संतोष सिंह ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में महासंघ के प्रांतीय संगठन मंत्री शिवशंकर सिंह ने सहभागिता की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष धीरज सिंह ने किया।

दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करने के उपरांत सांसद रमेशचंद्र बिंद ने कहा, गुरू-वंदन कार्यक्रम से गुरु-शिष्य परंपरा को पुनर्स्थापित कर विद्यार्थियों में अपने माता पिता के प्रति आदर, सम्मान व गुर्जनो के प्रति श्रद्धा का भाव जागृत करना है। विशिष्ट अतिथि प्रमुख बृजमोहन मिश्र ने कहा, गुरुजनों का सदैव सम्मान करें और राष्ट्रीय संस्कृत व नैतिक मूल्यों का पालन करें।

यह भी पढ़ेंः गज पर सवार होकर सबका कल्याण करने आ रही हैं माता रानी

महासंघ को मिले 24 नये पदाधिकारीः जनपदीय अधिवेशन में प्रांतीय संगठन मंत्री के द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ भदोही के 24 नये पदाधिकारियों का निर्वाचन/ मनोनयन किया गया। इस मनोनयम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश यादव, उपाध्यक्ष पद पर मनोज सिंह, रुक्मिणी पांडेय, इंद्रमणि वर्मा, मंत्री विनयशंकर पांडेय, रत्नाकर राय, भानु प्रकाश, दिलीप शुक्ला, संयुक्त मंत्री के पद पर संजय पांडेय, सत्य प्रकाश, वीर बहादुर सिंह, निशांत यादव, रचना शर्मा (महिला) को चुना गया। इसी तरह मीडिया प्रभारी के पद पर प्रतीक मालवीय और सह मीडिया प्रभारी के पद पर अख्लाख अहमद, संदीप दुबे, शिवप्रसाद सरोज, महेंद्र बिंद, लेखा परीक्षक हरिओम श्रीवास्तव, प्रचार मंत्री अभिषेक पांडेय, आशीष जायसवाल, जय प्रकाश सिंह, राजेश यादव और सदस्यता प्रमुख के पद पर वीरेंद्र दुबे का मनोनयन किया गया। इस दौरान महासंघ की तरफ से तमाम समस्याएं और विसगंतियां गिनाई गईं।

यह भी पढ़ेंः अमृत सिद्धि योग में हो रहा शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ

गुरु वंदन कार्यक्रम में सम्मानित हुए शिक्षकः गुरु वंदन कार्यक्रम में शिक्षक सतगुरु प्यारे श्रीवास्तव, रेखा रानी, नरेंद्र बहादुर सिंह, देवी प्रसाद, भोलानाथ सरोज, राहुल पाठक, जय बजरंग यादव, राजकुमारी जायसवाल और सर्वेश यादव के अलावा सेवानिवृत्त शिक्षक मंगला सिंह और राजाराम मौर्य को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कांतिमान शुक्ल, रितेश तिवारी, देवेंद्र विश्वास, सुरेश मौर्य, शिल्पी प्रिया, प्रतीक मालवीय, मनीष पांडेय, राजकुमार दुबे, राजीव रतन, आनंद सिंह व ब्लॉक महामंत्री अरुण यति, भूपेंद्र सिंह, बृजेश सरोज, आलोक राय, देवेंद्रमणि मिश्र, ज्योति वर्मा, रचना गौड़, अनीता गुप्ता, पल्लवी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button