राजसी वैभव के साथ निकली रघुनंदन की सवारी
राजभवन से गाजे-बाजे के साथ निकाला गया जुलूस, राजा कोठी में होने वाली रामलीला में जुट रही भारी भीड़
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शारदीय नवरात्रि में माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो जाता है। एक तरफ पूजा पंडालों में मां जगदंबा की भक्ति भावना दिखाई पड़ती है तो दूसरी तरफ रामलीला और भव्य शोभायात्रा लोगों को अनायास ही अपनी ओर खींच लेती है। शंकरगढ़ कस्बे की ऐतिहासिक रामलीला का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः भक्तों के हर कष्ट हरती हैं स्कंदमाताः आचार्य शिवेंद्र
शुक्रवार को राजभवन (राजा शंकरगढ़ कोठी) से भगवान श्रीराम और उनके तीनों भाइयों की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। खुली जीप पर चारों भाइयों के साथ उनके मार्गदर्शक भी शामिल रहे। जबकि पीछे के वाहनों में श्रीराम के गुरु, सुमंत समेत अन्य लोगों का जुलूस शामिल रहा। राजभवन से निकली राम बारात का पुष्पवर्षा कर कस्बावासियों ने जोरदार स्वागत किया और श्रीराम का जयकारा लगाया। राम बारात राजभवन से निकलकर रामभवन चौराहा, पुरानी बाजार, लाइनपार, सदर बाजर होते हुए वापस राजभवन पहुंची, जहां श्रीराम की आरती उतारी गई।
यह भी पढ़ेंः टीकाकरण समय से करवाएं, छह माह तक मां का दूध पिलाएं
दूसरी तरफ राजा कोठी में रामलीला का भी भव्य मंचन किया जा रहा है।जिसे देखने के लिए क्षेत्र के सैकड़ों गांवों की रियाया जुट रही है। व्यवस्थापक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रामलीला का समापन श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ होगा। जय बजरंग ली रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रामदयाल सिंह ने बताया कि रामलीला के आयोजन के लिए कमेटी बनाई गई है, जिसमें सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।