ताज़ा खबर

आतंक के आका अल जवाहिरी का अंतः अमेरिकी ड्रोन ने काबुल में बनाया निशाना

नई दिल्ली (The live ink desk). 11 सिंतबर 2001 को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकी हमले के मुख्य आरोपी व अल कायदा के सरगना अल जवाहिरी को अमेरिका ने एक ड्रोन अटैक में ढेर कर दिया। यह अटैक काबुल में किया गया। अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के आने के बाद से अल जवाहिरी काबुल में ही रह रहा था। अमेरिका के इस कार्रवाई पर तालिबान भड़क गया है और उसने इसे दोहा समझौते का उल्लंघन बताया है।

बताया जाता है कि अमेरिका को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अलकायदा के सरगना अल जवाहिरी के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद बीते रविवार को दोपहर ही अमेरिका ने अपने रीपर ड्रोन जवाहिरी के अड्डे पर अटैक किया। इस हमले में अल जवाहिरी की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ड्रोन स्ट्राइक अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए की स्पेशल टीम ने कीहै। बताते चलें कि 2011 में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल जवाहिरी ने अल कायदा संगठन की कमान संभाल ली थी।

यह भी पढ़ेंः समाजवादी पार्टी को झटकाः एमएलसी प्रत्याशी कीर्ति कोल अभ्यर्थन निरस्त

भारत के खिलाफ खूब उगला था जहरः अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए अल जवाहिरी ने भारत के खिलाफ भी खूब जहर उगला था। दुनियाभर में आतंक का पर्याय बन चुके अलकायदा प्रमुख को मारना विश्व के साथ ही भारत के लिए भी महत्वपूर्ण था, क्योंकि अलकायदा ने भारत के खिलाफ भी काफी जहर उगला था।

इसी साल अप्रैल में एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में अल जवाहिरी ने भारत में चल रहे हिजाब विवाद पर बात की थी। उसने इस्लाम पर कथित हमले के खिलाफ मुसलमानों को भड़काने की कोशिश की थी। इसके अलावा हिजाब विवाद पर उसने भारतीय छात्रा की सराहना भी की थी, जो भीड़ से लड़ी थी। उसने उसे जिहाद को बढ़ावा देने वाला बताया था। जबकि इसके पहले के वीडियो में पश्चिमी देशों और भारत के खिलाफ इस्लाम की जंग की बात की थी।

यह भी पढ़ेंः प्रदेश सरकार ने 800 से अधिक सरकारी वकीलों को हटाया, 586 की नई नियुक्ति

अलकायदा ने 24 घंटे में ले लिया बदलाः अलकायदा के सरगना अल जवाहिरी के ऊपर हुई ड्रोन स्ट्राइक से अलकायदा पूरी तरह से बौखला गया। इसके बाद उसने छानबीन की तो उसे मालूम हुआ कि इसमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है तो अलकायदा ने आनन-फानन में आईएसआई और पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर ली।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल जवाहिरी के ऊपर हुई ड्रोन स्ट्राइक के 24 घंटे के भीतर ही अलकायदा ने एक साजिश को अंजाम दे डाला, जिसमें पाकिस्तान के भीतर पाक सेना के सबसे सीनियर लेप्टिनेंट जनरल का हेलीकाप्टर बलूचिस्तान के ऊपर उड़ा दिया। जानकारी के मुताबिक इस हेलीकाप्टर में लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज समेत अन्य अधिकारी तैनात थे। सरफराज को आईएसआई का सबसे खास माना जाता था।

यह भी पढ़ेंः लेटेस्ट न्यूज डायरिया से वृद्धा की मौत, कुएं का प्रदूषित पानी पी रहे ग्रामीण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button