हमारा संविधान कहता है, धर्म के आधार आरक्षण नहीं हो सकताः नरेंद्र मोदी
मिर्जापुर में हुई जनसभा में पीएम ने कहा- SC-ST-OBC का आरक्षण छीनना चाहता है इंडी गठबंधन
मिर्जापुर (आलोक गुप्ता). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हुई एक चुनावी जनसभा में कहा, छह चरण के मतदान हो चुके हैं। देश की जनता ने एडीए की मजबूत सरकार को पक्का कर दिया है। जनसभा में उमड़े जनसैलाब से मुखातिब पीएम ने कहा, इसका सीधा-सीधा कारण है- नेक नीयत, नीतियां और राष्ट्रनिष्ठा। सिर्फ 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं, यह आपके सबके वोट से संभव हुआ। आपके वोट ने मोदी को मजबूत किया।
एनडीए के सहयोगी अपना दल (एस) की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के समर्थन में आयोजित जनसभा में पीएम ने कहा, ज्येष्ठ का महीना भारतीय संस्कृति में विशेष स्थान रखता है और इसका हर मंगलवार बहुत खास होता है। इस बार का बुढ़वा मंगल और भी विशेष है, क्योंकि 500 साल बाद ये पहला बुढ़वा मंगल होने वाला है, जब बजरंग बली के प्रभु राम अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजे होंगे।
इंडी गठबंधन वालों को देश अच्छी तरह जान गया है। ये लोग सांप्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी हैं। जब भी इनकी सरकार बनती है, यह लोग इसी आधार पर फैसला लेते हैं। समाजवादी पार्टी का और कानून का छत्तीस का आंकड़ा है। पकड़े गए आतंकियों को सपा वाले छोड़ देते थे। जो पुलिस अफसर इनकी नहीं सुनता था, उसे सस्पेंड कर दिया जाता था।
इन लोगों ने पूर्वांचल समेत पूरे यूपी को माफियाओं का सुरक्षित ठिकाना बना दिया था। जीवन हो या जमीन, कब छिन जाए कोई नहीं जानता था। सपा सरकार में माफियाओं को भी वोटबैंक के हिसाब से देखा जाता था।
आज, हमारे देश का पवित्र संविधान भी इनके (इंडी गठबंधन) निशाने पर है। यह एससीएसटी और ओबीसी (SC-ST-OBC) का आरक्षण लूटना चाहते हैं। जबकि हमारा संविधान साफ-साफ कहता है कि धर्म के आधार आरक्षण नहीं हो सकता।
नरेंद्र मोदी ने कहा, 2012 में यूपी के विधानसभा चुनाव के समय समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा था, जैसे दलितों, पिछड़ों को आरक्षण मिला है, वैसे ही मुसलमानों को भी आरक्षण दिया जाएगा। इसके लिए वो संविधान तक बदल देगी।
सपा ने घोषणा की थी कि पुलिस और पीएसी में भी 15 प्रतिशत आरक्षण मुसलमानों को दिया जाएगा। ये लोग अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए गरीबों, वंचितों और पिछड़ों का आरक्षण छीनने पर तुले हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम नये भारत का दर्शन कर रहे हैं। एक ऐसा भारत जो आज दुनिया की एक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है, एक ऐसा भारत जिसने दुनिया में अपना सम्मान बढ़ाया है। 10 वर्षों में जिस भारत ने अपनी सीमाओं को सुरक्षित किया है…आज इस नये भारत में विरासत है तो विकास भी है, सुरक्षा है तो सम्मान भी है। जनसभा को डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।