ताज़ा खबर

एसटीएफ के हत्थे चढ़ा नकल माफियाओं का गिरोह, सरगना समेत तीन गिरफ्तार

लेखपाल परीक्षा में नकल करवाने के लिए इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ परीक्षा केंद्र पर भेजे गए थे अभ्यर्थी

आलोक गुप्ता

प्रयागराज. प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करवाने एक गिरोह के तीन सदस्यों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में कई परीक्षाओं में नकल करवाने का मामला प्रकाश में आया है। एसटीएफ के हत्थे चढ़े सरगना और उसके दो सदस्यों ने पूछताछ में कई रहस्यों सेभी पर्दा उठाया है। एसटीएफ ने एक कार, 15 ब्लूटूथ ईयर बड, छह सिमकार्ड, छह ईयर बड सेल, नौ ब्लूटूथ डिवाइस कार्ड, 10 मोबाइल, पैनकार्ड, डीएल और नगदी भी बरामद की है।

यह भी पढ़ेंः विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा उत्तर प्रदेशः योगी आदित्यनाथ

बताते चलें कि आज राजस्व लेखपाल की परीक्षा का आयोजन किया गया था। उत्तर प्रदेश की अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित इसपरीक्षा के लिए प्रदेश के कई जनपदों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। आज एसटीएफ की टीम ने सटीक साक्ष्य के आधार पर गंगापार के सोरांव थाना क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान गोहरी में स्थित गैस गोदाम के पास से कार सवार तीन लोगों को धर दबोचा।

एसटीएफ के हत्थे चढ़े गिरोह के सरगना विजयकांत पटेल पुत्र इंद्रजीत पटेल (निवासी अतनपुर, बहरिया), दिनेश कुमार यादव पुत्र मुन्नीलाल यादव (राजेपुर, बहरिया) और सोनू कुमार पुत्र छोटेलाल पासी (निवासी सराय अजीज, बहरिया) से पूछताछ की गई तो पता चला कि इस गिरोह ने नकल करवाने का पूरा जाल फैला रखा है।

यह भी पढ़ेंः सड़क हादसे में कार सवार युवक की मौत, तीन घायल

सरगना विजयकांत पटेल ने बताया कि अब से पहले भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पास करवाने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ चुका है। इसमें बीडीओ परीक्षा, ग्रामीण डाक सेवा परीक्षा आदि शामिल है। 31 जुलाई 2022 को होने वाली राजस्व लेखपाल की परीक्षा के लिए सात अभ्यर्थियों को नकल करवाने का ठेका लिया था। इसमें पुष्पेंद्र को उदयप्रताप इंटर कालेज भोजूवीर, वाराणसी, जय सिंह पटेल को माया देवी बालिका इंटर कालेज गोविंदनगर इंटर कालेज कानपुर नगर, रणविजय कोप्रयाग विद्या मंदिर कानपुर नगर, जीतेंद्र सिंह को आर्य भट्ट इंटर कालेज कानपुर नगर, रवि कुमार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज कानपुर नगर के अलावा सौरभ व अजीत को कानपुर भेजा था, जिसमें पुष्पेंद्र, जय सिंह व रणविजय डिवाइस लेकर परीक्षा केंद्र में चले गए थे। जबकि परीक्षा केंद्र पर सख्ती के कारण जीतेंद्र सिंह, रवि कुमार सौरभ और अजीत अंदर नहीं जा पाए।

यह भी पढ़ेंः अवध कांवड़ियों पर हेलीकाप्टर से की गई पुष्पवर्षा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button