ताज़ा खबर

श्री परमहंस आश्रम में उमड़ी भक्तों की भारी, भजन-कीर्तन में झूमे भक्त

निशुल्क हेल्थ कैंप के साथ-साथ किया गया प्रसाद वितरण

भदोही. श्री परमहंस आश्रम महादेवा आंग्ल नववर्ष की बेला पर आस्थावानों की भीड़ से गुलजार रहा। विकास खंड डीघ के कटरा बाजार से सटे मां जाह्नवी की गोंद में बसे महादेवा घाट पर स्थित आश्रम में सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन आश्रम प्रमुख स्वामी विमलानंद महाराज देखरेख में संपन्न हुआ। आश्रम में पटना से पधारे श्रद्धानंद महाराज ने भागवत कथा सुनाई।

वहीं, भजन-कीर्तन व लोकगीत का कार्यक्रम अनवरत चलता रहा, जिससे आश्रम का माहौल त्योहारमय नजर आया। आश्रम से सुबह यथार्थ परमार्थ सेवा समिति के शिक्षकों और विद्यार्थियों के द्वारा प्रभातफेरी निकाल कर धर्म की शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया और धर्म की शिक्षा से बच्चों को जुड़ने का आह्वान किया गया।

गहरी नींद में सोया था परिवार, रंजिशन पेट्रोल डाल दुकान में लगाई आग
कोनियावासियों ने रैली निकाल किया ऐलान, ‘पक्का पुल नहीं तो वोट भी नहीं’

इस दौरान आश्रम में सुबह से लेकर शाम तक निशुल्क मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रकार के मरीजों का उपचार किया गया और दवा वितरित की गई।

5200 बच्चे ग्रहण कर रहे धर्म की शिक्षाः विमलानंद महाराज ने बताया कि 5200 छात्र-छात्राओं को देशभर में धर्म की शिक्षा दी जा रही है। समिति का लक्ष्य है कि देश के सभी सनातनी बच्चों को प्राथमिक स्तर से धर्म की शिक्षा देकर उन्हें संस्कारवान बनाया जाए, तभी भारतीय संस्कृति का परचम पूरे में विश्व लहराएगा। आश्रम में दूर-दराज से आने वाले छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button