ताज़ा खबर

Hit & Run Law: IOC बाटलिंग प्लांट के ड्राइवर्स भी हड़ताल पर

काला कानून वापस होने तक जारी रहेगी हड़तालः डा. कमल उसरी

प्रयागराज. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (झूंसी, प्रयागराज) से संबंधित सैकड़ों टैंकर और ट्रक चालकों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन किया है। इलाहाबाद ड्राइवर एंड वर्कर्स यूनियन के नेतृत्व में लोकतांत्रिक तरीके से राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन करते हुए चालकों ने खुद को कार्य से अलग रखा।

हड़ताल नेतृत्व कर रहे एक्टू के राष्ट्रीय सचिव व इलाहबाद मोटर एंड ड्राइवर वर्कर्स यूनियन सचिव डा. कमल उसरी ने कहा कि हिट एंड रन (Hit and Run Law) मामले को आईपीसी की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना), 304A (लापरवाही के कारण मौत) और 338 (जान जोखिम में डालना) के तहत केस दर्ज किया जाता है, इसमें दो साल की सजा का प्रावधान है। विशेष केस में आईपीसी की धारा 302 भी जोड़ दी जाती है।

 हिट एंड रन कानून के विरोध में टेंपो, ई-रिक्शा चालकों ने खड़े किए हाथ
 विकसित भारत संकल्प यात्राः बारा विधायक डा. वाचस्पति ने दिलाई शपथ

कमल उसरी ने कहा कि संशोधन के बाद सेक्शन 104 (2) के तहत हिट एंड रन (Hit and Run Law) की घटना के बाद यदि कोई आरोपी घटनास्थल से भाग जाता है। पुलिस या मजिस्ट्रेट को सूचित नहीं करता है, तो उसे 10 साल तक की सजा भुगतनी होगी और जुर्माना देना होगा।  ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर सरकार की तरफ से नया नियम को लागू किया गया है। 2024 से लागू हुआ होगा यह नियम 1 अक्टूबर, 2024 से सभी वाहनों के लिए सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य हो जाएगा। ट्रांसपोर्ट मंत्रालय की तरफ से एक अक्टूबर, 2024 से सभी वाहनों के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट अनिवार्य होगा।

उन्होंने कहा, भारत की संसद में पूंजीपतियों और मालिकों का कब्ज़ा हो चुका है, इसलिए लगातार नौजवान, मजदूर और गरीब विरोधी  कानून बनाए जा रहे हैं। केंद्र सरकार चालक के न्यूनतम वेतन, पीएफ़, ईएसआई को सुनिश्चित करने के बजाय उसे जेल और जुर्माना देने का नियम बना रही है। आज जनता को गैस, सब्जी, खाद्य सामग्री की जो दिक्कत आ रही है, उसके लिए स्प्ष्ट रूप से सिर्फ़ और सिर्फ मोदी सरकार की हिटलरशाही जिम्मेदार है।

डा. कमल उसरी ने कहा कि यह हड़ताल राष्ट्रीय आह्वान पर आयोजित है, इसलिए राष्ट्रीय स्तर पर लिए गए निर्णय के अनुसार ही आगे जारी रखी जाएगी या स्थगित की जाएगी। इंडियन रेलवे इंप्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पांडेय ने हड़ताल का पूर्ण समर्थन किया है। इस मौके पर रामचंद्र, कुलदीप, महेंद्र सिंह यादव, सर्वेश सिंह, रामजी, सतेंद्र कुमार, नरसिंह, गौरीलाल, सुनील कुमार, चंद्र कुमार, अरविंद कुमार, लाल बहादुर, चुन्नीलाल, शाहरुख, मो इशरार, सर्वजीत, अलगू, अली अहमद, बीरबल, उमेश, मुकेश इत्यादि लोग शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button