रंगबिरंगी, खूबसूरत यादों के साथ विदा हुआ ऐतिहासिक दशहरा मेला
बरसात के कारण हुई अव्यवस्थाओं के बावजूद आयोजन कमेटी ने शंकरगढ़ के सदर बाजार को सजाया, अंतिम दिन निकली आकर्षक चौकियां, मिला सम्मान
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नगर पंचायत शंकरगढ़ में लगने वाला तीन दिनी ऐतिहासिक मेला शनिवार की सुबह समाप्त हो गया। पहले दिन बरसात की वजह से हुई अव्यवस्थाओं को छोड़ दें तो दूसरे और तीसरे दिन मेला पूरी रंगत में नजर आया। दर्जनों आकर्षक चौकियां निकाली गईं। क्षेत्रीय लोगों के अलावा मेले का लुत्फ उठाने के लिए कस्बे के लोग भी घरों से बाहर निकले और रातभर मेला क्षेत्र में भ्रमण कर मेले के अलग-अलग रंगों को अपनी यादों में कैद किया।
इस ऐतिहासिक आयोजन के तीसरे दिन भी सुबह से ही मौसम खुशगवार बना रहा। दूरदराज से आए लोगों ने मेले में जमकर खरीदारी की। बच्चों ने झूले का आनंद लिया। रोजमर्रा की जरूरतों वाली दुकानों पर महिलाओं और पुरुषों की अच्छी-खासी भीड़ देखी गई। मेले में समीपवर्ती जनपद चित्रकूट के अलावा मध्य प्रदेश के रींवा जनपद के समीपवर्ती दर्जनों गांवों के लोगों ने भी इस मेले का लुत्फ उठाया।
यह भी पढ़ेंः खेल में नित नई ऊंचाइयों को छू रहा भारतः योगी आदित्यनाथ
(शंकरगढ़ के तीन दिनी ऐतिहासिक मेले में राजा महेंद्र प्रताप सिंह को अवाम ने पेश किया नजराना)
मेले में दूसरे दिन की तरह तीसरे दिन भी रात में आकर्षक चौकियां निकाली गईं। चौकियों और झांकियों को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ सदर बाजार में जमा रही। मेला आयोजन कमेटी की तऱफ से देर रात आधा दर्जन से अधिक झांकियां निकाली गईं। देवाधिदेव महादेव, मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम समेत विभिन्न देवताओं और ऋषियों के जीवन पर आधारित झांकियां जब सदर बाजार मोहल्ले के मार्गों से गुजरीं तो घरों में मौजूद लोग भी छज्जे पर आ गए और न सिर्फ झांकियों पर पुष्पवर्षा की, बल्कि जयश्रीराम का उद्घोष भी किया।
यह भी पढ़ेंः ऐतिहासिक मेले में राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने किया सम्मानित
(ऐतिहासिक मेले में ज्राइंट व्हील झूले का खूब क्रेज रहा, बच्चों संग महिलाओं ने भी उठाया लुत्फ)
(ऐतिहासिक मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने दिया भरपूर सहयोग)
(ऐतिहासिक मेले का एक रंग यह भी, स्थानीय बैंड पार्टी ने कुछ इस तरह किया मेला देखने आए लोगों का स्वागत)
( शंकरगढ़ के तीन दिवसीय मेले के दूसरे और तीसरे दिन निकाली गईं आकर्षक चौकियां)