भाजपा का झंडा लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा युवक
हरदोई (the live ink desk). घरवालों से परेशान होकर एक रविवार को पानी की टंकी पर चढ़ गया। युवक साथ में भाजपा का झंडा भी ले गया था। टंकी पर युवक के चढ़ने और प्रदर्शन करने की जानकारी होते ही प्रशासन के हाथ-पांवफूल गए। जानकारी होते ही पुलिस-प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए और किसी तरह समझा-बुझाकर उसे नीचे उतारा गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने घरवालों की वजह से परेशान है। यह मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के बिलग्राम चुंगी के समीप का है।
जानकारी के मुताबिक सांडीरोड का रहना वाला पवन बाजपेयी आज सुबह लोगों की नजरों से बचते हुए बिलग्राम चुंगी के समीप स्थित ओवरहेड टैंक पर चढ़ गया और भाजपा का झंडा लहराते हुए प्रदर्शन करने लगा। मौके पर लोगों व राहगीरों का मजमा लग गया। लोग फोटो खींचने के साथ-साथ वीडियो भी बनाने लगे।
यह भी पढ़ेंः 8000 करोड़ रुपये देकर जा रहा हूं, जल्द America के बराबर होगा यूपी का रोड नेटवर्कः Nitin Gadkari
दूसरी तरफ किसी ने इस मामले की जानकारी नगर कोतवाली पुलिस को दी तो नगर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और मामले से प्रशासनिक अफसरों को अवगत कराया गया।इस पर उपजिलाधिकारी स्वाती शुक्ला, नगर मजिस्ट्रेट सदानंद गुप्ता, क्षेत्राधिकारी नगर विनोद द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे और घंटों मान-मनव्वल के बाद युवक को नीचे उतारा गया।
इसके बाद प्रशासनिक अफसरों ने उसकी समस्या सुनी। टकी पर चढ़े युवक पवन बाजपेयी ने बताया कि व अपने घरवालों से परेशान है। घरवाले उसकी बात को गंभीरता से नहीं लेते हैं। उसने अपने सौतेले पिता पर भी आरोप लगाया। नगर मजिस्ट्रेट का कहना है कि पवन नामक युवक टंकी पर चढ़ा था, जिसे नीचे उतार लिया गया है। उसने अपने पिता व परिवार के लोगों पर आरोप लगाया है। उसके घरवालों को बुलाकर पवन को उनके साथ भेजदिया गया है। घरवालों कोभी हिदायत दी गई है।