डिप्टी सीएम ने कहा- गांव, गरीब और किसानों के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही केंद्र और प्रदेश सरकार
उप मुख्यमंत्री ने परेड ग्राउंड में 347 परियोजनाओं का बटन दबाकर किया लोकार्पण और शिलान्यास
आवास योजना की लाभार्थी महिलाओं से किया आह्वान, स्वयं सहायता से जुड़ बढ़ाएं परिवार की आमदनी
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ गांव, गरीब, किसान, महिलाओं एवं युवाओं की उन्नति के लिए पूरी तरह से समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं। वह गरीबों के दुखों को बहुत ही अच्छी तरह से समझते हैं, इसलिए केंद्र व राज्य सरकार की हर योजनाओं में ऐसे सभी वर्गों का ध्यान रखा जा रहा है, जिससे उनका उत्थान हो और वह विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकें। यह बातें सूबे के डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य (Keshavprasad Maurya) ने कही।
केशवप्रसाद मौर्य ने कहा, कुंभ-2019 (Mahakumbh-2019) की भव्यता, दिव्यता और स्वच्छता को पूरी दुनिया ने देखा और सराहा है। यह आयोजन पूरे विश्व के लिए एक अचंभे की भांति था। उन्होंने कहा कि महाकुंभ-2025 (Mahakumbh-2025) को और भी भव्य, दिव्य और स्वच्छ तरीके से आयोजित किया जाएगा।
50 लाभार्थियों को घर, छह प्रधानों, 10 वीडीओ और दो बीडीओ को मिला सम्मान |
जनसंवाद दिवस से खुश होकर लौटे 156 फरियादी, 199 लोगों ने की थी शिकायत |
ग्राम विकास विभाग द्वारा परेड ग्राउंड में आयोजित कार्य़ाशाला डिप्टी सीएम Keshavprasad Maurya ने 52 करोड़ की लागत वाली कुल 347 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया और दौरान विभिन्न योजनाओं लाभार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा, आज गरीबों को पक्का मकान, शौचालय, गैस कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पांच लाख तक का मुफ्त इलाज सहित वे सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हो रही है, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ है और वे देश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि घरौनी बनाने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। छोटे किसानों की समस्याओं को समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना शुरू की। इस योजना के माध्यम से किसानों को छह हजार रूपये वार्षिक धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे वे खेतों के लिए बीज, दवाई व खेती के लिए अन्य जरूरी वस्तुएं खरीद रहे हैं।
कब्जाधारक ने हटाया अतिक्रमण, भूमिहीन को दी गई जमीन |
महिला थाने में एक दूजे को पहनाई माला, साथ चलने का किया वादा |
उपमुख्यमंत्री ने ग्राम विकास विभाग की कार्यशाला में आवास योजनाओं से लाभांवित हुई महिलाओं से कहा कि उन्हें स्वयं सहायता समूहों से जुड़ना चाहिए। स्वयं सहायता समूहों द्वारा बहुत कम ब्याज पर पैसा मिलता है, जिससे वे अन्य रोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकती है। स्वरोजगार से जुड़कर वह अपने परिवार की आर्थिक उन्नति में सहभागी बनें। अमृत सरोवर योजना के माध्यम से गांव-गांव तालाबों का जीर्णोद्धार कर पौधरोपण किया जा रहा है।
उन्होंने ग्रामीणों को तालाबों के आस-पास साफ-सफाई और संरक्षण की अपील की। उन्होंने सभी नागरिकों का आह्वान किया कि सभी लोग अपने आस-पास साफ-सफाई अवश्य करें। इस कार्य में आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें। हर घर नल योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में पाइपलाइन के माध्यम से घरों तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा डिप्टी सीएम ने कई अन्य योजनाओं की जानकारी दी।