पूर्वांचलराज्य

साइकिलिंग से होता है प्रत्येक अंग का व्यायामः मुश्ताक अंसारी

भदोही साइकिलिंग क्लब के बैनर तले रविवार सुबह निकली साइकिल यात्रा, किया गया पौधरोपण

भदोही (संजय सिंह). भदोही साइकिलिंग क्लब के बैनर तले प्रत्येक रविवार की भांति इस रविवार को भी भोर में साइकिल यात्रा निकाली गई। लोगों को साइकिलिंग और पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी की अगुवाई में गोपीगंज बड़ा चौराहा से यह साइकिल यात्रा निकली।

यात्रा में शामिल बिरनई प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुश्ताक अंसारी ने कहा, योग में बहुत से आसन हैं और प्रत्येक आसन का अलग महत्व है, वह शरीर के अलग-अलग अंगों पर प्रभावी असर करता है, लेकिन जब हम साइकिल चलाते हैं तो पूरे शरीर का योग-व्यायाम होता है।

उन्होंने कहा, जितनी देर हम साइकिल चलाते हैं उतनी देर मोटर साइकिल या कार चलाने से भी बचते हैं तो कह लीजिए कि शरीर को स्वास्थ्य और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में भी मदद मिलती है। सभी को सुबह उठकर कुछ न कुछ व्यायाम के साथ साथ, आस-पास के कार्य साइकिल से करने चाहिए।

प्रधानाध्यापक मुश्ताक अंसारी और समाजसेवी बेचन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। साइकिल यात्रा पड़ाव, जोगी नाका, कठौता, चहरपुर, हरदेवपुर चक मानधाता, मिनी स्टेडियम, धारा विशम्भरपट्टी का भ्रमण करते हुए तुरंतपुर पहुंची, जहां पौधरोपण के साथ साइकिल यात्रा का समापन किया गया।

साइकिल यात्रा में अताउल अंसारी अध्यक्ष, बेचन सिंह, शशिकांत पांडेय, सत्यदेव यादव, मनीष पांडेय, आफताब आलम, अबरार हाश्मी, अनिल बिंद, प्रमोद मौर्य, कमलेश कश्यप, महेंद्र यादव, मंजूर आलम, महमूद आलम, प्रवीण सिंह टंडन, लक्ष्य सिंह, जीत सिंह, प्रभात पांडेय, अमन गुप्ता, प्रेम गुप्ता, प्रदीप बिन्द, अनुराग शुक्ल, आदर्श सेठ, हंसराज यादव समेत आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button