संसार

आयरलैंडः भारतीय मूल के Leo Varadkar दूसरी बार बने प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

नई दिल्ली (the live ink desk). उत्तरी-पश्चिमी यूरोप में स्थित आयरलैंड ने अपना प्रधानमंत्री चुन लिया है। भारतीय मूल के लियो वराडकर (Leo Varadkar) दूसरी बार आयरलैंड के प्रधानमंत्री बने हैं। लियो वराडकर के प्रधानमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है।

भारतीय मूल के लियो वराडकर ने मध्य मार्गी गठबंधन सरकार के साथ बारी-बारी से सत्ता संभालने के समझौते के तहत प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला है। इसके पहले वह 2017 से 2020 तक आयरलैंड के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने पर संघ ने जताई नाराजगी, कहा- प्रेस की आजादी कोई खिलौना नहीं

यह भी पढ़ेंः देश की सेना पर कब तक सवाल उठाते रहेंगे राहुल गांधीः रविशंकर प्रसाद

डबलिन में जन्मे लियो वराडकर के पिता अशोक पेशे से डाक्टर थे और मूल रूप से महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जनपद के वराड गांव के निवासी थे। जब उनकी मां मरियम आयरलैंड मूल की थीं। पिता अशोक 1960 के दशक में इंग्लैंड की नेशनल हेल्थ सर्विस में काम करते थे। यहीं डाक्टर अशोक की मुलाकात पेशे से नर्स मरियम से हुई और इसके बाद दोनों आयरलैंड में बस गए। 

अपने पिता अशोक वराडकर के सबसे छोटे बेटे हैं। 24 साल की उम्र में Leo Varadkar 2007 में डबलिन वेस्ट से काउंसलर बने।  Leo Varadkar  को यातायात, पर्यटन और खेल मंत्री बनाया गया। 2014 में उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय भी संभाला। इसके बाद 2017 में उन्होंने प्रधानमंत्री का पद संभाला। वह सबसे युवा प्रधानमंत्री बने थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button