अपमानजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग
स्व. मुलायम सिंह यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई थी टिप्पणी, सौंपा ज्ञापन
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). समाजवादी पार्टी के संस्थापक संरक्षक, पूर्व रक्षामंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव के ऊपर की गई टिप्पणी के खिलाफ आज सपाइयोंने जिलाधिकारी से मुलाकात की और उक्त मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की। साथ ही एसएसपी दफ्तर में ज्ञापन सौंपकर टिप्पणी करने वाले देवेंद्र शुक्ल के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग उठाई। समाजवादी पार्टी महानगर के प्रतिनिधिमंडल ने चेताया कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की जाती तो वह प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
यह भी पढ़ेंः दुकानजी की अपीलः कचरा कूड़ागाड़ी में ही डालें, फागिंग के लिए नगर निगम को फोन घुमाएं
निवर्तमान महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे सपाइयों ने कहा कि मुलायम सिंह यादवके देहांत के बाद की गई यह टिप्पणी अपमानजनक है। इससे सपाइयों को आघात लगा है। इफ्तेखार हुसैन व पूर्व ब्लाक प्रमुख बहिरया अनिल यादव ने टिप्पणी करने वाले देवेंद्र शुक्ल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए चेताया कि यदि उनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलनके लिए बाध्य होंगे।
यह भी पढ़ेंः जश्ने ईद मिलादुन्नबी की महफिल में शायरों ने पढ़े नबी ए करीम की शान में क़सीदे
महानगर मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने बताया कि गत 10 अगस्त को दिवंगत मुलायम सिंह यादव की खबर जब न्यूज़ चैनल पर प्रसारित हुई और सपाइयों में शोक की लहर दौड़ गई तो देवेंद्र शुक्ल द्वारा मुलायम सिंह यादव को लेकर सोशल मीडिया पर अपमानजनक व अभद्र टिप्पणी पोस्ट की गई। इस टिप्पणी का पूर्व प्रमुख अनिल यादव ने विरोध किया तो काफी बहस हो गई थी।
निवर्तमान नगर महासचिव रवींद्र यादव ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की अगर देवेंद्र शुक्ल पर क़ानूनी शिकंजा न कसा गया तो सपाई उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वाले सपा के प्रतिनिधिमंडल में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन, अनिल यादव, जयभारत यादव, धीरेंद्र यादव, योगेंद्र कुमार सिंह, आरके सरोज, लक्ष्मीकांत मिश्र, रामकुमार, सीके यादव मौजूद रहे।