अवधराज्य

मिश्राइनपुर नहर के पास से धरा गया गुंडा रंजीत सरोज

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). लालगंज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त रंजीत सरोज को मिश्राइनपुर नहर के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के खिलाफ चोरी, लूट, मारपीट समेत आधा दर्जन मामले लालगंज कोतवाली में दर्ज हैं।

लालगंज के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव ने बताया कि धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 का केस कमल सिंह पुत्र शेर बहादुर सिंह (निवासी ग्राम डगरारा), रंजीत सरोज पुत्र छोटे लाल सरोज (निवासी ग्राम खालसा सादात) और सलमान पुत्र मकबूल (निवासी ग्राम ककरहिया खानापट्टी) के खिलाफ दर्ज किया गया था।

गिरफ्तारी के लिए लालगंज पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। इसी क्रम में रविवार को प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव की अगुवाई वाली टीम ने रंजीत सरोज को मिश्राइनपुर नहर के पास सेधर दबोचा।

अभियुक्त रंजीत सरोज के द्वारा अपने गिरोह के गैंगलीडर कमल सिंह पुत्र शेर बहादुर सिंह व सलमान के साथ मिलकर आठ जुलाई, 2022 को नटराज पेट्रोल पंप के पास एक मकान में घुसकर जेवरात, नगदी आदि कीचोरीकी गई थी। इसी तरह रंजीत ने 12 फरवरी, 2022 को लूट की एक घटना को अंजाम दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button