जयंती के मौके पर होगा लौहपुरुष की प्रतिमा का अनावरण
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). छत्रपति साहूजी स्मारक समिति के बैनर तले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए अभय सिंह पटेल ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर सरदार पटेल गार्डन एवं बुद्ध वाटिका में लौहपुरुष की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। इस दौरान जयंती समारोह भी आयोजित होगा।
यह भी पढ़ेंः नगर निकाय चुनावः प्रत्येक वार्ड से कमल खिलाने का संकल्प
यह भी पढ़ेंः कुछ ऐसे दिखती हैं स्मार्ट बनने जा रहे प्रयागराज की गलियां
यह भी पढ़ेंः डेंगू से ग्रामीण बेहाल, युद्धस्तर पर करवाई जाए फागिंगः उज्ज्वल
बताया कि जयंती समारोह के चीफ गेस्ट क्षेत्र पंचायत प्रमुख बबेरू गया बाबा कुर्मी और विशिष्ट अतिथि के रूप में नारायण सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान मजदूर मंच) भाग लेंगे। यहकार्यक्रम दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। मुख्य वक्ता के रूप में किसान नेता फूल सिंह, इंद्रसेन सिंह, इंद्रभान सिंह, गिरीश सिंह, बलवंत सिंह, समरजीत सिंह, हरिदर्शन सिंह, दीपू सिंह, छत्रपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, फूलचंद्र सिंह, कुमारी किरन सिंह और तिलकराज सिंह भाग लेंगे।