नियमित अंतराल पर ब्लड डोनेट करें और दूसरों की जिंदगी बचाएः रीता जोशी
नाज हास्पिटल के स्थापना दिवस पर सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने डेंगू से बचाव के दिए टिप्स, नायाब बलियावी की नज़्म पर खूब बजी तालियां
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने युवा पीढ़ी का आह्वान करते हुए रक्तदान की अपील की है। सांसद ने कहा कि नौजवानों के जिस्म में खून काफी तेजी से बनता है, इसलिए वह नियमित अंतराल पर ब्लड डोनेट कर सकते हैं। युवा पीढ़ी को चाहिए कि वह ब्लड डोनेट करें और दूसरों की जिंदगी बचाएं।
नाज़ आई हॉस्पिटल के प्रथम स्थापना दिवस के मौके पर बतौर चीफ गेस्ट सांसद ने डेंगू आपदा से बचने के लिए लोगों को पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने पर जोर दिया। कहा कि घरों में गंदगी न रखें, क्योंकि सबसे ज्यादा डेंगू के मच्छर गंदगी में ही पनपते हैं। गमलों और कूलर आदि में ज़्यादा दिन पानी न जमा रहे, छतों पर रखे नारियल के खोल, टंकी, टूटे-फूटे बर्तन आदि की नियमित सफाई करते रहें, जिससे डेंगू का प्रकोप बढ़े।
हमारा भारत पूरे विश्व की फार्मेसी: डा. योगेंद्र सिंह |
इंस्पेक्टर समेत 13 दरोगाओं को मिली तैनाती, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर |
इसके पूर्व आयोजक की तरफ से सांसद समेत अन्य अतिथियों को बुके भेंटकर सम्मानित किया गया। हॉस्पिटल की फाउंडर व स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. नाज फातिमा ने केक काटा। रीता बहुगुणा जोशी ने हॉस्पिटल का एक साल मुकम्मल होने पर नाज़ हॉस्पिटल फेमिली व फाउंडर डाक्टर नाज़ फातिमा, डा. अभिषेक कनौजिया, मैनेजिंग डायरेक्टर अमित यादव को बधाई दी।
नाज़ आई हॉस्पिटल के प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित जश्न में कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि चायल के पूर्व विधायक संजय गुप्ता, व्यापारिक प्रकोष्ठ भाजपा काशी ज़ोन संयोजक विदुप अग्रहरी, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, विश्व हिन्दू महासंघ के ज़ोनल प्रभारी राजकुमार केसरवानी ने प्रथम वर्षगांठ पर बधाई दी। वहीं नाज़ सामाजिक संस्था की ओर से पार्षद फसाहत हुसैन, अब्दुल समद, परवेज़ अख्तर अंसारी, रमीज़ अहसन व काशान सिद्दीकी को मुख्य अतिथि रीता जोशी ने सम्मानित किया।
संचारी रोग से बचाव को छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली |
संपूर्ण क्रांति के अग्रदूत जयप्रकाश नारायण की जयंती पर सपाइयों ने किया नमन |
वहीं डाक्टर नाज़ फात्मा, डाक्टर सैय्यद मोहम्मद नाज़िम, डा. ईशान ज़ैदी, डा. काशिफ सिद्दीकी, डा. जमशेद अली, डा. विश्वदीप केसरवानी, डा. हरदीप कौर, डा. आरिफा, डा. बीएन कुशवाहा, डा. राजेश सिंह व डा पंकज को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देश को समर्पित ग़ज़ल व शेरो-शायरी का भी दौर चला। शायर डा. नायाब बलियावी, अंतरराष्ट्रीय स्तर के संचालक व शायर नजीब इलाहाबादी, कोरोनाकाल में निस्वार्थ भाव से सेवा देने वाले शफक़त अब्बास पाशा को भी सम्मानित किया गया।