हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजा पड़िला महादेव धाम, जलाभिषेक को लगी कतार
प्रयागराज (धीरेंद्र केसरवानी). गंगापार में स्थित पड़िला महादेव धामपर आज सोमवार को भारी संख्या में भक्तों ने जलाभिषेक किया। सुबह पौ फटने से पहले शुरू हुआ जलाभिषेक का सिलसिला समाचार लिखे जाने तक जारी रहा। भक्तों की कतारलगी रही। पड़िला महादेवधाम (पड़िलन धाम) में जलाभिषेक के लिए क्षेत्र के अलावा दूर-दूर से शिवभक्तों केसाथ कांवरियों का जत्था पहुंचा था।
सावन माह के पांचवें और मलमास माह के तीसरे सोमवार को शिवालय हर-हर महादेव के उद्घोष से दिनभर गुंजायमान रहे। सुबह पट खुलने से पहले ही महादेव के दरबार में जलाभिषेक केलिए भक्तों की कतार लग गई थी। मनकामेश्वर धाम सिविल लाइंस (बस अड्डा) के हनुमान मंदिर, दशाश्वमेघ मंदिर, नागवासुकि मंदिर, शिवकुटी महादेव के साथ-साथ गंगापार व यमुनापार के सभी शिव मंदिर सोमवार को आस्था से गुलजार रहे।
हेतापट्टी में बेखौफ बदमाशों का नग्न तांडव, चौकीदार की हत्या कर की लूटपाट |
सोरांव में युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या, चार के खिलाफ नामजद मुकदमा |
भक्तों ने जलाभिषेक करने के साथ-साथ महादेव को गंगाजल, दूध, शहद, विल्बपत्र (बेलपत्र), मंदार, सफेद पुष्प के साथ नैवेद्य अर्पित कर सुखसमृद्धिकी कामना की। गंगापार के पड़िला में स्थित पड़िला महादेव धाम में भी सुबह से भक्तों की कतार देखने को मिली, जो दूसरे पहर तक जारी रही। सुबह की अपेक्षा जैसे-जैसे दिन चढ़ा, यहां पर भक्तों की भीड़ बढ़ती गई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए थरवई थाने की पुलिस फोर्स के साथ-साथ महिला पुलिस भी क्षेत्र में सक्रिय रही।
दूरदराज से आने वाले भक्तों ने जलाभिषेक के साथ-साथ मंदिर परिसर में लगे मेले में खरीदारी भी की। मान्यता पूरी होने पर कई भक्तोंने निशान चढ़ाया। धाम में कड़ाही चढ़ाकर प्रसाद बनाया और महादेवको समर्पित किया।
UPSTF: 50 हजार का इनामी मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया अजमेर से गिरफ्तार |
लाखों के विद्युत उपकरण फुंकेः इतनी बिजली मिली कि सुई ने भी बैरियर तोड़ दिया! |