ICSE High School में सतपुरा की छात्रा पलक को मिले 91 फीसदी अंक
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). रविवार को आईसीएसई (ICSE High School) द्वारा घोषित किए गए परीक्षा परिणम से मेधावियों के चेहरे खिले हुए हैं। यूपी-एमपी की सीमा पर स्थित सतपुरा, नारीबारी की छात्रा पलक पांडेय को हाईस्कूल की परीक्षा में 91.4 फीसदी अंक हासिल हुए हैं।
सतपुरा, नारीबारी निवासी केके पांडेय की पुत्री पलक पांडेय के द्वारा आईसीएसई बोर्ड में 90 फीसद से अधिक अंक अर्जित करने पर शिक्षकों के साथ-साथ परिजनों ने भी बधाई दी है। पलक पांडेय ने अपनी इस सफलता का श्रेय ईमानदरी से की गई मेहनत के साथ-साथ अपने शिक्षकों को दिया। पलक का कहना है कि यदि कक्षा में पढ़ाए गए विषयों का बराबर रिवीजन किया जाए तो परीक्षा के समय ज्यादा दबाव नहीं रहता है और एग्जाम में आसानी से उत्तर लिखा जा सकता है। फिलहाल पलक की इस उपलब्धि पर घरवालों के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी खुशी जाहिर की है।