सेंट जांस एकेडमी में धूमधाम से मना एनसीसी दिवस, कैडेट्स ने किया मार्च पास्ट
प्रयागराज (एसपी सिंह). 27 नवंबर को सेंट जांस एकेडमी (St John’s Academy) में 74वां एनसीसी दिवस (ncc day) हर्षोल्लास मनाया गया। सेंट जांस एकेडमी में 15 यूपी बटालियन के एनसीसी छात्रों ने मार्च पास्ट एवं गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ एनसीसी गान के साथ हुआ। इस उपलक्ष पर परेड का निरीक्षण स्कूल के डायरेक्टर सीवी इनिस ने किया।
यह भी पढ़ेंः जीवन अमूल्य है, हेलमेट और सीटबेल्ट का प्रयोग जरूर करेः संतोष कुमार
यह भी पढ़ेंः नहीं सुधर रहे वाहन चलाने वाले, पुलिस ने 600 लोगों का काटा चालान
यह भी पढ़ेंः केंद्र व राज्य सरकार के प्रयासों से किसानों की आय बढ़ीः ज्ञानेश जोशी
परेड की अगुवाई सीनियर अंडर ऑफिसर शेरिल दुबे ने की। NCC Day पर कैडेट्स ने संपूर्ण ड्रिल मूवमेंट को बड़ी ही निपुणता के साथ प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट अभिजीत एवं कैडेट एडमिनिस्ट्रेटर आदित्य सोनकर ने की।
इस मौके पर डायरेक्टर सीवी इनिस (Director CV Innis) ने अपने एनसीसी कैडेट (ncc cadet) के तौर पर बिताए गए दिनों की यादें साझा की और एनसीसी के द्वारा देश की प्रगति में दिए गए अभूतपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया की एनसीसी ने 73 वर्षों में भारत के युवा को आत्मनिर्भर, स्वाबलंबी बनाया है एवं देश प्रेम से परिपूर्ण किया है। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने भी समस्त कैडेटों का उत्साहवर्धन किया।