नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया संदेशः सभी रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ-सफाई
नाट्य अभिनय संस्थान के कलाकारों ने किया “डेंगू का साक्षात्कार” का मंचन
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जनपद में डेंगू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरुक करने के लिए हर तरह से प्रयास जारी है। इसी क्रम में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान प्रयागराज के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक- डेंगू का साक्षात्कार प्रस्तुत कर लोगों को साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की।
यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय लोक अदालतः 36865 मामलों का निस्तारण, 6.4 करोड़ अर्थदंड वसूला
कलाकारों ने बताया कि उनकी टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक और परंपरागत तरीके से लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक कर रहे हैं, ताकि लोगों को समझने में आसानी हो। लोगों को इस बीमारी से होने वाले नुकसान, बचाव और उपाय के बारे में अवगत कराया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर निगम प्रयागराज एवं नीलकंठ एसडब्ल्यूएम प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से शनिवार को दोपहर मीरापुर स्थित रमा देवी बालिका विद्यालय में नुक्कड़ नाटक डेंगू का साक्षात्कार का मंचन किया गया।
यह भी पढ़ेंः नवोदित शिक्षा केंद्र में तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
यह भी पढ़ेंः पॉक्सो एक्ट के फरार अभियुक्त के घर मानधाता पुलिस ने की कुर्की
कृष्ण कुमार मौर्य द्वारा लिखित एवं निर्देशित इस नुक्कड़ नाटक में कई कलाकार मच्छर बनकर छात्राओं और शिक्षकों के बीच में अपने अभिनय क्षमता डेंगू के होने के कारण लक्षण और प्रभाव को बताया। डेंगू बने कलाकार प्रदीप कुमार ने कहा, यदि समय रहते हम और आप नहीं सुधरे तो सब बीमार होंगे। नुक्कड़ नाटक के अंत में विद्यालय की सभी छात्राओं एवं शिक्षकों ने शपथ लिया और कहा हम सबने ठाना है अपने शहर को डेंगू मुक्त कराना है। नुक्कड़ नाटक का संयोजन हर्ष श्रीवास्तव ने किया। कलाकारों में हेमलता साहू, प्रदीप कुमार, पिंटू प्रयाग, कृष्ण कुमार मौर्य, अरविंद यादव इत्यादि रहे। इस दौरान नगर निगम एवं नीलकंठ के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।