जनपद में ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाया जाएः प्रदीप शुक्ल
प्रतापगढ़ (नीरज मिश्र). जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सिविल जज सीडि/प्रभारी सचिव प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया है कि भारतीय स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह और 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का जनपद में भव्य रूप से आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः प्रतापगढ़ के युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका
उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त तक जनपद के मकानों, बहुमंजिला आवासीय इमारतों आदि में संशोधित झंडा संहिता के अनुसार पॉलिस्टर, सूती, खादी और ऊनी कपड़ों से बने निर्धारित आकार (3:2 अनुपात) के मशीन अथवा हस्त निर्मित झंडों को फहराया जाना है। इसके अतिरिक्त समस्त सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों जैसे पुलिस लाइन, पुलिस थाना, पुलिस चौकी, पशु चिकित्सालय, राजकीय अतिथि गृह, स्टेडियम पार्क, चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अमृत सरोवर, पंचायत भवन, विश्वविद्यालय, शिक्षण संस्थान, बस/रेलवे स्टेशन, जनसुविधा केंद्र, होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमाहाल, शापिंग कांप्लेक्स आदि में झंडे फहराए जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः लेटेस्ट न्यूज प्रयागराज से लौट रहे बाइक सवार अधेड़ और वृद्ध की सड़क हादसे में मौत
उन्होंने कहा कि भारत का राष्ट्रीय ध्वज भारत के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतिरूप है। यह राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। इसलिए हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत अपने घरों पर झंडा फहराने के लिए भारतीय ध्वज संहिता के दिशा निर्देशों का अनुपालन किया जाए। उन्होंने लोगों से कहा है कि अपने घरों पर तिरंगा फहराएं और देश की शान बढ़ाएं।