अवध

बागेश्वर धाम प्रकरणः स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के मीडिया प्रभारी ने दी सफाई

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Swami Avimukteshwaranand Saraswati) के द्वारा बीते दिनों दिए गए एक बयान पर मीडिया प्रभारी डा. शैलेंद्र योगी उर्फ योगीराज सरकार की तरफ से सफाई दी गई है। डा. शैलेंद्र योगी ने कहा, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने अपने बयान में किसी भी साधु या संत का नाम नहीं लिया है। कुछ लोगों ने अनावश्यक रूप से (बागेश्वर धाम, धीरेंद्र शास्त्री) नाम जोड़ दिया है।

यह भी पढ़ेंः नेताजी की जयंती पर बनाई मानव श्रृंखला, दिलाई गई शपथ

यह भी पढ़ेंः  सेननगर तिराहा से धरे गए दो शातिर चोर, लोहे के गेट बरामद

यह भी पढ़ेंः बालिका शिक्षाः नई बाजार में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर किया जागरुक

मीडिया प्रभारी ने कहा कि शंकराचार्य ने अपने बयान में यह कहा है कि जो भी चमत्कारी बाबा हों, वह जोशी मठ में आई दरारों को अपने चमत्कार से भर दें, हम उनका फूल-माला से स्वागत करेंगे। शंकराचार्य के इसी बयान को लोगों ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री से जोड़ दिया गया। कहा, जबकि चमत्कारी लोग हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्मों में है, फिर शंकराचार्य के इस बयान को सिर्फ बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) से ही क्यों जोड़ा गया है, यह मेरी समझ से परे है और सर्वथा गलत है।

मीडिया प्रभारी ने कहा कि, शंकराचार्य ने यह कहा है कि हम किसी के चमत्कार को तभी मान्यता देंगे, जब वह शास्त्र सम्मत होगा। बिना शास्त्रीय प्रमाणीकरण के किसी को भी मान्यता नहीं दी जा सकती। उसे शास्त्र की कसौटी पर परखना ही होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button