ओला प्रभावित किसानों से मिले बारा विधायक, कहा-सभी को मिलेगा उचित मुआवजा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). बीते दिनों इलाके में हुई बरसात और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए बारा विधायक डा. वाचस्पति ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। भ्रमण के दौरान निकले बारा विधायक ने मेड़ के रास्ते खेत तक पहुंचकर क्षति का मुआयना किया और स्थानीय किसानों से भी मुलाकात की।
गुरुवार को लोहगरा में पूरे वैश्य, चंदरा समेत कई गांवों में भ्रमण के दौरान बारा विधायक डा. वाचस्पति ने किसानों का दर्द साझा करते हुए कहा कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आकलन करवाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा राजस्व कर्मियों को निर्देशित किया गया है। राजस्वकर्मी अतिशीघ्र नुकसान का सर्वे करके अपनी रिपोर्ट तहसील मुख्यालय को प्रेषित करेंगे। इसके बाद सभी पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा।
पूर्णागिरि मेले में दर्दनाक सड़क हादसा, यूपी के पांच श्रद्धालुओं की मौत |
भाजपाः राजस्थान, बिहार, ओडिशा और दिल्ली को मिले नये प्रदेश अध्यक्ष |
दोस्त के साथ गए राजगीर का शव नहर में मिला, हत्या की आशंका |
उन्होंने कहा कि दैवीय आपदा से कोई नहीं निपट सकता। भ्रमण के दौरान पता चला कि इलाके में गेहूं और सरसो की फसल को भारी नुकसान हुआ है। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार किसानों के साथ खड़ी है। किसानों की हर जरूरत को पूरा किया जा रहा है। इस मुश्किल घड़ी में भी हम हर तरह से किसानों के साथ हैं। शीघ्र ही उन्हे मुआवजा दिलवाया जाएगा। इस मौके पर बारा के उपजिलाधिकारी, लेखपाल के साथ क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, ग्रामीण और भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।