अवध

मुश्किल होगा तीसरी आंख से बच पाना, ICCC से जुड़ेंगे सीसीटीवी कैमरे

सेफ सिटी के संबंध में जिलाधिकारी ने की बैठक

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शहर में अब तीसरी आंख यानी जगह-जगह इंस्टाल किए गए सीसीटीवी कैमरे (सार्वजनिक स्थलों पर) को आईसीसीसी (ICCC) से जोड़कर निगरानी करने की प्रक्रिया प्रस्तावित है। इसके पूरा होते ही तीसरी आंख से बच पाना मुश्किल होगा। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में सेफ सिटी के संबंध में बैठक हुई।

नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग ने सेफ सिटी के तहत शहर में सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण के लिए विभिन्न स्थानों पर लगाए गए एवं लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरे की जानकारी दी। कहा, बैंक, स्कूल, अस्पताल, पेट्रोल पंप, होटल, रेस्टोरेंट सहित अन्य प्रमुख स्थलों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की मानीटरिंग आईसीसीसी से किया जाना प्रस्तावित है।

सोनवर्षा के सचिन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, तालाब में मिला था युवती का शव
Meri Mati Mera Desh: अभिनय के जरिए अमर शहीदों को किया नमन

उन्होंने बताया कि इस परियोजना में केवल उन्हीं कैमरे की निगरानी होगी, जो सार्वजनिक स्थल, सामाजिक एवं व्यापारिक केंद्रों एवं प्रतिष्ठानों में लगे हैं, जिनका इंटीग्रेशन आईसीसीसी (ICCC) द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि जिस संस्थान में कुछ कैमरा निजी प्रापर्टी या अंदर की तरफ लगे हैं और कुछ कैमरा बाहरी दीवार और मेन सड़क, मुख्य गेट पर लगे हैं, वहां पर केवल बाहर  की तरफ लगे कैमरे को आईसीसीसीसे इंट्रीग्रेट किया जाएगा। इसके लिए संबंधित को कैमरा, डीवीआर, एनबीआर का अलग से यूजर नेम और पासवर्ड देना होगा, जिससे कि केवल बाहरी कैमरों की वीडियो फेस ही आईसीसीसी में आएगी, अन्य कैमरों की नहीं।

उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा सहमति पत्र भरा जाना अनिवार्य है। सहमति पत्र के साथ-साथ एक फार्म भरना भी अनिवार्य होगा, जिसमें कैमरे का विवरण देना होगा। उन्होंने बताया कि इसका उपयोग अपराध नियंत्रण के लिए किया जाएगा और इसको किसी अन्य विभाग व व्यक्ति से साझा नहीं किया जाएगा, यह पूरी तरह से सुरक्षित होगा।

जिलाधिकारी ने जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, एलडीएम, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग सहित सभी विभागों को लक्ष्य निर्धारित किए हैं। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रिय सिंह, सीएमओ आशु पांडेय, डीसीपी ट्रैफिक मौजूद रहे।

 बंद मिला जयसिंहपुर का स्कूल, 16 अध्यापकों से मांगा गया जवाब
Meri Mati Mera Desh: 15 अगस्त तक रहेगी कार्यक्रमों की धूम, हर घर लहराएगा तिरंगा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button