अवध

नेक राह पर चलने और गुनाहों से माफी के लिए मांगी दुआ, गले लग दी ईद की बधाई

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाया जा रहा ईद का पर्व, ग्रामीणांचल की बाजारों में मिठाई की दुकानों पर लगी भीड़

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिले में शनिवार को विभिन्न मस्जिदों व ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई। नये कपड़ों में सजे-धजे बच्चे भी अपने अभिभावकों के साथ ईदगाह व मस्जिदों में नजर आए। ईद की नमाज अदा करने के साथ-साथ मुल्क में अमन-चैन और शांति की दुआ भी की गई। ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी ने गले लगकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी।

जिले में ईद का पर्व आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाया गया। अलविदा की नमाज की ही तरह दूसरे दिन, ईद की नमाज का इंतजाम किया गया था। प्रशासन की तरफ से साफ-सफाई, चूना छिड़काव आदि का इंतजाम किया गया था। इसके अलावा स्थानीय अधिकारियों ने भी ईदगाह पहुंचकर लोगों से मिलकर ईद की बधाई दी और अमन-चैन बनाए रखने की अपील की।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पढ़ी गई अलविदा की नमाज, चप्पे-चप्पे पर तैनात रही फोर्स
छुट्टा पशु पाए जाने पर बीडीओ लालगंज को नोटिस, लेखपाल करवाएं हरे चारे की बुवाई
 जहरीली शराब की कमाई के एक लाख रुपये जब्त, शराब तस्करों से हुई थी बरामदगी
 सप्ताह में एक दिन इन शातिरों को व्यक्तिगत रूप से थाने पर लगानी होगी हाजिरी

शहर की चौक जामा मस्जिद, चक शिया जामा मस्जिद, रोशनबाग़ शाह वसीउल्ला मस्जिद, अबुबकर मस्जिद करेली, धोबी घाट हरी मस्जिद, रेलवे स्टेशन की बड़ी मस्जिद के साथ दायरा शाह अजमल, रानीमंडी, बख्शी बाज़ार, अकबरपुर, रसूलपुर, अटाला, दरियाबाद, समदाबाद, हटिया, बहादुरगंज, शाहगंज, सब्ज़ी मंडी आदि मस्जिदों में नमाज़ अदा करने के बाद भारी संख्या में लोगों ने देश में अमन चैन, खुशहाली, रोज़ी में बरकत, सेहत ओ सलामती, नेक राह चलने और गुनाहों से माफ करने की बारगाहे खुदाबंदी में हाथ फैलाकर दुआ मांगी।

ग्रामीणांचल में ईदगाह और मस्जिदों में मेले जैसा माहौल देखने को मिला। लोगों ने ईद की सेंवई का लुत्फ उठाया। ग्रामीणांचल की बाजारों में भी ईद की रौनक दिखी। होली और दीपावली की तरफ मिठाई की दुकानों पर मिष्ठान खरीदने वालों की भीड़ दिखी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button