अवध

सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल और टीचर के खिलाफ मुकदमा

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल (St. Mary’s Convent School) की प्रिंसिपल और एक टीचर के खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में दोनों पर, विशेष रूप से टीचर पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप है। दोनों के खिलाफ दफा 75 और 85 (किशोर न्याय, बच्चों की देखभाल संरक्षण अधिनियम 2015) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

इस मामले की शिकायत कैंट थाना क्षेत्र के अशोकनगर निवासी असद अहमद ने दी है। असद अहमद ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि 2020 में उन्होंने बेटी फातिमा असद (आयु नौ वर्ष) का दाखिला सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल में करवाया था। पढ़ाई के दौरान जब वह कक्षा तीन में पहुंची तो उसे विशिष्ट प्रकार की हड्डी से संबंधित बीमारी हो गई। जिसके कारण वह नियमित स्कूल जाने में असमर्थ हो गई। एक वर्ष तक फातिमा लगातार बेड रेस्ट पर रही। उसका इलाज चलता रहा।

CBSE Result 2023: 12वीं में 87.33 प्रतिशत बच्चे सफल, प्रयागराज रीजन सबसे फिसड्डी
Pratapgarh: छात्र की पिटाई करने वाले दरोगा सहित तीन पुलिस कर्मियों पर FIR
ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मतः 60.19 फीसद मतदान में ज्ञानपुर नंबर वन
शहरी के सापेक्ष कस्बाई मतदाताओं ने दिखाई जागरुकताः मतदान में नगर पंचायतें अव्वल
मौसेरे भाई की हत्या का अभियुक्त गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस बरामद

फातिमा की हालत में कुछ सुधार होने पर डाक्टरों ने इस हिदायत के साथ स्कूल जाने की छूट दी कि फातिमा की रीढ़ की हड्डी और पेल्विक एरिया को बहुत ज्यादा देर तक मोड़कर नहीं रखा जाएगा। इस पर असहद अहमद ने स्वयं बेटी को स्कूल छोड़ना और से पिक करना शुरू कर दिया। बीते अक्टूबर 2022 में उनकी बेटी को एक ऐसी बेंचपर बैठने के लिए मजबूर किया गया, जो बेटी के स्वास्थ्य के अनुकूल नहीं थी। हालांकि प्रिंसिपल से कहकर इसका समाधान हो गया, लेकिन इसके बाद टीचर रीतिका मैथ्यु प्रिंसिपल से शिकायत को ईगो पर ले लिया और बात-बात पर फातिमा को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

इसका नतीजा यह है कि रैंक होल्डर फातिमा गहरे अवसाद में चली गई और बीमारियां बढ़ने लगीं। इस मामले में सेंट मेरीज स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर ज्योति सीजे (निवासी सेंट मेरीज कान्वेंट, 32 थार्नहिल रोड, सिविललाइंस) और टीचर रीतिका मैथ्यु (निवासी उपरोक्त) के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button