अटल आवासीय विद्यालयः कक्षा छह में प्रवेश के लिए 25 मई तक करें आवेदन
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रयागराज मंडल के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों और कोविडकाल में अनाथ हुए बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यलय (Atal Residential School) में प्रवेश के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। आवेदन 25 मई तक लिया जाएगा। इसके बाद प्रवेश परीक्षा 11 जून को होगी। प्रवेश परीक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाइन (8318695781 एवं 6394976013) पर संपर्क किया जा सकता है।
सीडीओ गौरव कुमार ने बताया कि प्रयागराज के ग्राम बेलहट (कोरांव) में अटल आवासीय विद्यालय में कक्ष छह के लिए प्रवेश लिया जा रहा है। इसमें कुल 80 बच्चों (40 बालक- 40 बालिका) को प्रवेश दिया जाएगा। प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ में पंजीकृत निर्माण श्रमिक और कोविड के दौरान अनाथ हुए बच्चे इस में प्रवेश के लिए पात्र होंगे।
सीडीओ ने बताया कि कक्षा पांच पास बच्चे, जिनकी जन्मतिथि 01.05.2010 से 30.04.2013 के बीच हो, वह 24 मई तक समस्त जनपदों के श्रम कार्यालय, बीईओ, बीडीओ कार्यालय से निशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं और 25 मई की शाम पांच बजे तक आवेदन जमा कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 11 जून को होगी, जिसमें मानसिक क्षमता परीक्षण, अंकगणित, भाषा से संबंधित प्रश्न पूछे जएंगे।