अवध

पुलिस चौकी के लिए तहसीलदार ने किया भूमिपूजन, थानेदार को पता ही नहीं

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). तहसीलदार बारा रमेशचंद्र पांडेय ने सोमवार को पूरे विधि-विधान से पुलिस चौकी अभयपुर के निर्माण के लिए आधारशिला रखी। सुबह साढ़े दस बजे आयोजि भूमिपूजन कार्यक्रम में तहसीलदार लगभग चार घंटा देरी से पहुंचे और भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न करवाया।

इस पुलिस चौकी का निर्माण कार्य किसी निजी फर्म के द्वारा करवाया जाएगा। अभयपुर में पुलिस चौकी के भूमिपूजन कार्यक्रम में एसपी यमुनापार को आना था, लेकिन वह नहीं आए। उनके स्थान पर तहसीलदार बारा ने भूमिपूजन की प्रक्रिया संपन्न करवाई। इससे भी दिलचस्प बात यह है कि यह भूमिपूजन का कार्यक्रम चंद लोगों की मौजूदगी में किया गया। 

इस मामले में तहसीलदार बारा रमेशचंद्र पांडेय से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान को जानकारी दी गई थी, लेकिन उनकी तबियत खराब है, इसलिए वह यहां पर उपस्थित नहीं हो पाए। दूसरी तरफ ग्राम प्रधान के मुताबिक पुलिस चौकी के लिए किए गए भूमिपूजन के बारे में उन्हे कोई जानकारी ही नहीं है। फिलहाल, मसला चाहे जो हो, लेकिन पुलिस चौकी के भूमिपूजन के कार्यक्रम में ग्राम प्रधान का नहीं आना लोगों के गले नहीं उतर रहा है। यह पुलिस चौकी यूपी-एमपी की सीमा पर स्थित शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आएगी।

भय और दंगामुक्त माहौल में विकास की नई इबारत लिख रहा उत्तर प्रदेशः बीपी सरोज
पत्नी का गला रेत फरार हो गया पति, दो दिन पहले ही आई थी ससुराल
ट्रक के पहिए से कुचल गया बाडी मेकर संतलाल, दो वर्ष पहले हुई थी पत्नी की मौत
Atiq Ahmed: 50 हजार की इनामिया शाइस्ता परवीन के नाम में जुड़ा ‘माफिया’

भूमिपूजन कार्यक्रम में सबसे दिलचस्प बात जो नजर आई, वह यह कि निर्माण पुलिस चौकी का हो रहा है, लेकिन मौके पर पुलिस विभाग का कोई भी कर्मचारी, अधिकारी नजर नहीं आया। जबकि भूमिपूजन समारोह के लिए जो कार्ड छपवाया गया था, उसमें बाकायदा एसपी यमुनापार और एसओ शंकरगढ़ का नाम दर्ज है।  इसके अलावा ग्रामप्रधान का भूमिपूजन कार्यक्रम में नहीं आना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस मामले में एसओ शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसी प्राइवेट फर्म के द्वारा चौकी का निर्माण करवाए जाने की सूचना मिली है। पुलिस चौकी बनने के बाद जब उन्हे हैंडओवर किया जाएगा तो वह उसका चार्ज ले लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button