अवध

अत्यधिक दुर्घटना वाले स्थलों पर लगेगा कैमरा और स्पीड गन, दुरुस्त होंगे डिवाइडर

ओवर स्पीडिंग, हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने वाले लोगों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश

अपर जिलाधिकारी नगर ने सड़क सुरक्षा संबंधी पोस्टर को चस्पा करवाने के दिए निर्देश

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जनपद में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा की गई। एडीएम (सिटी) मदन कुमार की अध्यक्षता में संगम सभागार में हुई बैठक दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए गए, ताकि इस पर प्रभावी नियंत्रण हो सके।

बुधवार को हुई बैठक में एडीएम ने कहा, ओवर स्पीडिंग, हेलमेट, सीट बेल्ट न लगाने वाले के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए। डिवाइडर पर पेंट व रिफ्लेक्टर लगाएं। टूटे हुए डिवाइडर की मरम्मत कराएं। अपर जिलाधिकारी नगर ने दुर्घटना बाहुल वाले स्थानों को चिन्हित करने, स्पीड गन एवं कैमरा अनिवार्य रूप से लगाने का निर्देश पीडब्लूडी, एनएच एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हैं। अपर जिलाधिकारी नगर ने चिन्हित हाटस्पाट वाले स्थानों पर साइन बोर्ड लगवाने के लिए कहा है।

महिला के सिर पर चढ़ा सिटी बस का पहिया, बमरौली में हुआ हादसा
नैनी के युवक की सड़क हादसे में मौत, बांदा राजमार्ग पर देर शाम हुआ हादसा

बैठक में आरटीआई पवन कुमार पांडेय (प्रचार प्रभारी) ने बताया कि कुछ स्थानों पर रोड मार्किंग नहीं है, कुछ चौराहों पर सिग्नल की ऊंचाई कम है और सिग्नल के पास पेड़ों कटाई-छटाई न होने से सिग्नल स्पष्ट दिखायी नहीं देते हैं, जिस पर एडीएम ने कार्यवाही के निर्देश दिए। एडीएम ने संगम सभागार के द्वार पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए सड़क सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटना होने पर तत्काल इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा 108/102 संबंधी पोस्टर को चस्पा किया व जनपद के अन्य स्थानों पर पोस्टर चस्पा करवाने के निर्देश दिए। 

एडीएम (सिटी) ने आटो यूनियन के महामंत्री रघुनाथ द्विवेदी व एसीपी ट्रैफिक से ई-रिक्शा व आटो रिक्शा में दाहिने साइड पर राड लगवाने को कहा है। हिट एंड रन से संबंधित मामलों का शीघ्र निस्तारण का भी निर्देश दिया। एडीएम ने दुर्घटना बाहुल वाले स्थलों के नजदीक पड़ने वाले चिकित्सालयों के स्टाफ को प्रशिक्षित कराने, वहां पर सभी आवश्यक सुविधाओं की निरंतर उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर डीसीपी ट्रैफिक, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, आटो यूनियन के अध्यक्ष विनोदचंद्र दुबे, महामंत्री रघुनाथ द्विवेदी मौजूद रहे।

विभागीय कार्यवाही और मान्यता छीने जाने से बचने को मिली सप्ताहभर की मोहलत
 संपत्ति के विवाद में भाई ने ही किया था मर्डर, आलाकत्ल के साथ आरोपी गिरफ्तार
 पुलिस अभिरक्षा में हुए हमले पर तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, इंस्पेक्टर की जांच शुरू

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button