दरियाबाद, करैलाबाग और भोला का पुरवा के लापरवाह डाक्टरों का वेतन रुका
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिम्मेदारियों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले दरियाबाद, करैलाबाग और भोला का पुरवा के प्रभारी चिकित्साधिकारियों का वेतन रोका गया है। वेतन रोकने का आदेश जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में समीक्षा के दौरान दिया। शनिवार को संगम सभागार में हुई समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने जेएसवाई, प्रथम संदर्भन इकाई, जेएसवाई लाभार्थिंयों के भुगतान की प्रगति, मंत्रा पोर्टल पर प्रसव की इंट्री, ई-कवच एप, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, आरसीएच पोर्टल पर पंजीकरण की जानकारी ली।
मंत्रा एप पर फीडिंग के कार्य में लापरवाही बरतने पर दरियाबाद, करैलाबाग, भोला के पूरा के प्रभारी चिकित्साधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिया है। जननी सुरक्षा योजना में प्रसूताओं को मिलने वाले इंसेंटिव का शत-प्रतिशत भुगतान करने का निर्देश दिया। इसी तरह आशाओं का भी शत-प्रतिशत भुगदान सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देशित किया।
अंधेरे में भारी पड़ गया ट्रैक्टर भगाना, ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से चार लोगों की मौत |
World Menstrual Hygiene Day: नुक्कड़ नाटक ‘रजस्वला’ ने दूर की झिझक, जागरुक हो रहीं बेटियां |
जिलाधिकारी ने कहा, बीसीजी, मिजिल्स रूबेला टीकाकरण कराए जाने के लिए अभियान चलाया जाए। मंत्रा एप, ई-कवच, आरसीएच पोर्टल पर फीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत कराने और वेलनेस सेंटर के निर्माण में तेजी लाने और कार्यों की लगातार मानीटरिंग करने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों को दिया।
उन्होंने अधिकारियों को बिजली एवं मेडिकल उपकरण, साफ-सफाई के कार्यों की नियमित जांच करने, चिकित्सकीय उपकरणों को चेक करने, अस्पतालों में साफ-सफाई बनाए रखने और मरीजों से अच्छा व्यवहार किए जाने की हिदायत दी। प्रसव केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यस्था दुरुस्त रखने के साथ-साथ एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियमित बैठक करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर सीडीओ गौरव कुमार, सीएमओ डा. आशु पांडेय, एसीएमओ समेत अन्य चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।