सीडीओ ने किया लपरी नदी की सफाई कार्य का निरीक्षण
प्रयागराज (राहुल सिंह). मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खंड कोरांव में लपरी नदी के सफाई कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और इस कार्य को अतिशीघ्र खत्म करने का निर्देश दिया। विकास खंड कोरांव में लपरी नदी की लंबाई 17.5 किलोमीटर है। यह ग्राम पंचायत रत्यौरा से शुरू होकर ग्राम पंचायत घेघसाही तक जाती है।
विकास खंड कोरांव में लपरी नदी की सफाई के कार्य का श्रीगणेश स्थानीय विधायक राजमणि कोल ने बीते पांच जून को किया था। लपरी नदी जिन-जिन ग्राम पंचायतों से गुजरी है, वहां की स्थानीय इकाई के द्वारा इसका सफाई कार्य करवाया जाना है। इसे युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है, ताकि बरसात पूरी तरह से शुरू हो जाए, उससे पहले ही कार्य समाप्त हो जाए।
निरीक्षण पर आए सीडीओ ने कार्यों का जायजा लेते हुए अतिशीघ्र कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। सीडीओ ने कहा कि यदि मैन पावर कम पड़ रहा हो तोऔर अधिक लोगों को लगाकर सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर करवाया जाए। इस मौके पर उपायुक्त श्रम रोजगार कपिल कुमार, बीडीओ धीरेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, ब्लाक के कर्मचारी मौजूद रहे।