बीज भंडार पर किसानों को बांटा गया ज्वार और बाजरा का बीज
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). राजकीय कृषि बीज भंडार कांटी-जसरा के द्वारा बुधवार को ज्वार और बाजरा के बीजों का निशुल्क वितरण किया गया। बारा विधायक डा. वाचस्पति ने बीजभंडार के दफ्तर पर किसानों को निशुल्क बीच का पैकेट बांटा और सभी किसानों को आधुनिक विधिक से खेती कर अधिक उत्पादन की अपील की।
बारा विधायक डा. वाचस्पति ने कहा, बीते साल की अपेक्षा इस वर्ष 2024 खरीफ की बुवाई का रकबा बढ़ गया है। खरीफ की प्रमुख फसल धान के साथ-साथ दलहन और तिलहन की भी बुवाई प्रचुर मात्रा में की गई है। केंद्र सरकार के द्वारा किसान भाइयों को एमएसपी की सुविधा देकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।
उन्होंने किसानों से कहा कि वह धान, गेहूं जैसी परंपरागत फसलों के साथ-साथ ऐसी फसलों की खेती करें, जिससे कम समय में अधिक मुनाफा हो, इसमें सब्जी की खेती भी की जा सकती है। इस दौरान बारा विधायक ने किसान समय लाल, जीतलाल, शिवकरन, जय सिंह, अशोक कुमार तिवारी, शांति देवी, कौशलेष, अतुल कुमार समेत कई अन्य किसानों को निशुल्क बीज प्रदान किया।
बीज वितरण के पश्चात बारा विधायक ने स्थानीय परिसर में पौधरोपण भी किया और सभी किसानों व जनसामान्य से पौधरोपण की अपील की। इस दौरान वस्तु विशेषज्ञ बारा मुकेश सिंह ने किसानों को खेती-किसानी से जुड़ी जानकारियां दी। मौके पर बीज गोदाम प्रभारी कमाल अहमद, तकनीकी सहायक जयवीर सिंह, गौतम सिंह और गरुदेव आदि मौजूद रहे।