अवध

NFSM: किसानों की आय बढ़ाएंगे मिलेट्स, प्रमुख ने वितरित किया बीज

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मोटे अनाजों की गुणवत्ता से हर कोई वाकिफ है। मोटे अनाज खाकर ही पुराने जमाने में लोग दिन-दिनभर खेती-किसानी में मेहनत किया करते थे। समय के साथ-साथ हमारी थाली से मोटे अनाज गायब हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कीअगुवाई में एक बार फिर से मोटे अनाजों के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है।इसी क्रम में बुधवार को श्री अन्न योजना (NFSM) के तहत यमुनापार के किसानों को मिलेट्स (सांवा, कोदो, रागी, ज्वार, बाजरा, अरहर आदि) के बीज कावितरण किया गया।

राजकीय कृषि बीज भंडार शंकरगढ़ पर NFSM योजना के तहत क्षेत्र पंचायत प्रमुख निर्मला देवी ने क्षेत्र के 165 उन्नतिशील किसानों को मिलेट्स के बीज का वितरण किया गया। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि आजकल विदेशों में भी भारतीय मोटे अनाजों की काफी डिमांड है। इसके उत्पादन से न सिर्फ किसानों की आय मेंइजाफा होगा, बल्कि हमारी सेहत भी सुधरेगी।

सोरांव में आमने-सामने टकराई मोटरसाइकिल, प्रतापगढ़ के युवक की मौत
ग्रामसभा के प्रथम नागरिकों के लिए नहीं खुले ब्लाक के दरवाजे, ब्लाक मुख्यालय पर नारेबाजी

भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह पटेल ने मोटे अनाजों के फायदे गिनाए। ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने किसानों से मोटे अनाजों की खेती की तरफ लौटने का आह्वान किया। राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी राहुल सिंह ने किसानों का आह्वान किया कि वह परंपरागत खेतीके साथ-साथ अब मोटे अनाजों के उत्पादन की तरफ कदम बढ़ाएं। इस दौरान किसानों को आधुनिक तकनीक के जरिए खेती करने की जानकारी दी गई।

एडीओ पीपी अनुराधा सिंह ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर प्रकाश डालते हुए कीट प्रबंधन की भी जानकारी दी। 165 किसानों को मिनी किट के रूप में सांवा, कोदो, रागी, ज्वार, बाजरा आदि मोटे अनाजों का पैकेट बुवाई के लिए बांटा गया।

संचालन मुकेश सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान जोरवट अरुण कुमार, प्रधाम महैवा पहलवान मंगलेश सिंह, बसहरा उपरहार राजकरन सिंह, पूरेराजू श्यामबाबू सिंह, संकठा प्रसाद, शैलेंद्र सिंह, रवींद्र कुमार, गुलाब सिंह, इंद्रसेन, राजकुमार, सुनीता देवी, सावित्री देवी, रीता देवी, हरिदर्शन यादव, राधेश्याम आदि मौजूद रहे।

साधन सहकारी समिति के सामने कूड़े के ढेर में लगी आग से घंटों रही अफरातफरी
माहभर हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजेगा बाबा अवधनाथ धाम, अखंड संकीर्तन का शुभारंभ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button