अवध

आदर्श नहर परियोजना से मिलेगा भरपूर पानी, यमुनापार में बदले जाएंगे 286 ट्रांसफार्मर

ग्रामीणों से मिल सांसद ने साझा किया दुख-दर्द, कहा- जल्द दूर होगी बिजली, पानी और सड़क की समस्या

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रयागराज सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने रविवार को संसदीय क्षेत्र का दौरा किया। यमुनापार के जारी, जसरा, लोहगरा और शंकरगढ़ में लोगों से मुलाकात की और उनका दुख-दर्द साझा किया। प्राइड कालेज आफ एजुकेशन करियाखुर्द, अमरपुर में सांसद ने बैठक कर क्षेत्र से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। सांसद ने मोदी सरकारके नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकास कार्यों को गिनाने के साथ पौधरोपण भी किया।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने जर्जर हो चुकी सड़कों को फिर से बनवाने की मांग की। इसी तरह ग्रामीणों ने बताया कि टंडन वन की सड़क काफी खराब है। जहां पर पूर्व में सड़कें बनाई गई थीं, वह अब काफी जर्जर हो गई हैं। इसके साथ ही पेयजल की समस्या हो रही है। नहर में समय से पानी नहीं आने से धान की रोपाई और सिंचाई का कार्य बाधित हो रहा है।

Eye flu or conjunctivitis: लाल या पिंक होने पर ऐसे करें अपनी आंखों की सुरक्षा
Umesh Pal Murder Case: अधिवक्ता विजय मिश्र लखनऊ से गिरफ्तार, अदालत ने भेजा जेल

समस्याओं को सुनने के क्रम में सांसद ने कहा, जनसमस्याओं पर उनकी पूरी नजर है। जर्जर सड़कों को शीघ्र बनवाया जाएगा। जहां पर घटिया निर्माण हुआ है, उसकी जांच करवाई जाएगी। जनसमस्याओं की लगातार मानीटरिंग की जा रही है।

सांसद ने कहा कि पानी की समस्या के लिए यूपी सरकार को केंद्र की तरफ से दस हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं। सरकार का प्रथम ध्यान पानी की समस्या से निजात दिलाना है। प्रथम फेज में प्रयागराज को 900 करोड़ रुपये मिले हैं। पेयजल से जुड़ी तमाम योजनाओं पर काम चल रहा है। ओवरहेड टैंक के निर्माण के साथ पाइपलाइन बिछाई जा रही है। आने वाले तीन-चार साल में समस्याएं दूर हो जाएंगी।

 जिला अपराध निरोधक समिति ने पुलिस लाइन से निकाली जागरुकता रैली
स्कार्पियो, होंडा सिटी में लादी राजस्थान की शराब, फिर भी भदोही में फंस गए तस्कर

सांसद ने बताया कि यमुनापार में कई आदर्श परियोजनाओं का प्रस्ताव योगी आदित्यनाथ को दिया जाएगा। इसके अलावा यमुनापार के लिए 286 ट्रांसफार्मर की सूची बनाई गई है। इससे लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। लोग बिजली और पानी को बचाने की कोशिश करें। इसके अलावा आदर्श नहर परियोजना के तहत नैनी रजबहा प्रस्तावित है। बैजला में भी काम करवाया जाना है। बताया कि बाघला पंप कैनाल में दस पंप चल रहे हैं, इसमें से नौ पंप पुराने हो गए हैं, शीघ्र ही उनको बदला जाएगा। इसी तरह भोड़ी में भी चार पंप बदले जाएंगे।

सांसद ने कहा कि इसके अलावा जगदीशपुर तरहार की सड़कें बनाई जानी हैं, जिनका प्रस्ताव दिया जा चुका है। लोहरा पंप कैनाल के साथ-साथ यमुनापार की अन्य समस्याओं का प्रस्ताव अगले सप्ताह सीएम योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखा जाएगा। इस मौके पर कालेज के प्रबंधक कुंवर बहादुर सिंह, राजेंद्र कुमार मिश्र, प्रतिनिधि संतप्रसाद पांडेय, विजयबहादुर सिंह, अभिषेक मिश्र, पूर्वप्रधान चंद्रबली सिंह, पुष्पराज तिवारी, सौरभ सिंह, आत्माप्रसाद सिंह, नर्वदा सिंह, विपिन सिंह, कुलदीप सिंह, आशीष सिंह, रामहित, देशराज सिंह, सुनीता सिंह, प्रमोद सिंह, राघवेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, अनूप केसरवानी, ऋचा सिंह, पूनम विश्वकर्मा सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button