बिना भेदभाव सबकार विकास कर रही भाजपा सरकारः केशरी देवी पटेल
राष्ट्रीय पोषण माह के तहत सांसद केशरी देवी पटेल ने की गोदभराई, बच्चों को कराया अन्नप्राशन
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गुरुवार को सोरांव तहसील सभागार में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल ने पोषण पंचायत में गोदभराई की रस्म निभाई और अन्नप्राशन कराया। तहसील सभागार में सांसद ने गर्भवती आरती साहू पत्नी राकेश साहू व रीतू पटेल पत्नी सूर्य प्रकाश की गोदभराई की और शगुन व क्रिस का अन्नप्राशन कराया।
सांसद केशरी देवी पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के हर जाति, वर्ग का विकास कर रही है। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर काम कर रही है। बिना भेदभाव के विकास परक योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः बीएसए ने छात्राओं के साथ खाया खाना, गैरहाजिर मिले दर्जनभर शिक्षकों का वेतन रोका
कहा कि योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में प्रदेश सरकार और विभिन्न विभागों के द्वारा दिनरात काम किया जा रहा है। आंगनबाडी में हमारी बहनें भी बहुत अच्छा काम कर रहीं हैं। वह प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का मिशन पूरा करने में अहम योगदान दे रही हैं। सांसद ने सीडीपीओ सोरांव को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबड़ी की सभी योजनाओं को घर-घर पहुंचाया जाए। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार पांडेय, प्रदीप कुमार, जिला मीडिया प्रभारी बृजेश त्रिपाठी, रामपलट पटेल, सत्या तिवारी, उर्मिला पटेल, राजेश पांडेय, शंभूनाथ पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय पटेल, सुरेश चौरसिया, राजकुमार गुप्ता, सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी, गुड्डू राजा, चंद्रिका पटेल, बीडीओ सोरांव धीरेंद्र कुमार यादव, एडीओ पंचायत सुरेंद्र यादव मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभः सांसद रीता जोशी ने अनन्या और कुश को खिलाई खीर