भारी उद्योग मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने 600 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र
सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पड़िला में रोजगार मेले का आयोजन, देशभर में 51106 चयनित अभ्यर्थियों के लिए 45 स्थानों पर लगाया गया रोजगार मेला
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को केंद्रीय सशस्त्र बलों में विभिन्न पदों पर नियुक्त 51106 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र (appointment letters) सौंपा। इसके लिए देश के कुल 45 स्थआनों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। प्रयागराज में सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र पड़िला में रोजगार मेला लगाया गया था। मेले में चीफ गेस्ट के रूप में भारी उद्योग मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय (Mahendranath Pandey) शामिल हुए।
Mahendranath Pandey ने प्रयागराज में 600 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र (appointment letters) सौंपा। इसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सिपाही (सामान्य) के 407, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सिपाही (सामान्य) के 29, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 20, असम राइफल्स के 35, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 84, सशस्त्र सीमा बल के 20 एवं एसएसएफ के पांच अभ्यर्थी शामिल थे।
डा. महेंद्रनाथ पांडेय (Mahendranath Pandey) ने नव नियुक्त उम्मीदवारों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें राष्ट्र के प्रति सत्यनिष्ठा, सेवा एवं समर्पण भावना के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का संकल्प लेने को कहा। सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के डीआईजी व अन्य अधिकारियों द्वारा रोजगार मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
इसके पूर्व संजीव राय (पुलिस उप महानिरीक्षक, रेंज प्रयागराज) ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम की मेजबानी ग्रुप केंद्र, प्रयागराज के पुलिस उप महानिरीक्षक प्रभाकर त्रिपाठी ने की। इस अवसर पर प्रभाकर त्रिपाठी, पुलिस उप महानिरीक्षक ने आभार व्यक्त करते हुए चयनित अभ्यर्थियों को अपनी ड्यूटी के प्रति सच्ची लगन, सत्य निष्ठा एवं पूर्ण ईमानदारी के साथ निष्पादित करने के लिए प्रेरित किया।