शंकरगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा वारंटी, पांच का चालान
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शंकरगढ़ पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। शंकरगढ़ थाने के दरोगा अमरेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्रभ्रमण के दौरान आज एक वारंटी दिनेश कुमार उर्फ चुनदारी पुत्र शिवराज आदिवासी को गिरफ्तार किया गया है। दिनेश कुमार क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर का रहने वाला है। उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।
दूसरी तरफ शंकरगढ़ पुलिस ने पांच लोगों का शांतिभंग में चालान किया है। शंकरगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर ऋतुराज सिंह, संतोष कुमार सिंह और दीपक कुमार सिंह ने राजेश तिवारी पुत्र स्व. कामताप्रसाद (निवासी कपारी, शंकरगढ), अभिमान वर्मा पुत्र हेतलाल हरिजन (ग्राम देवरा, शंकरगढ़), राजेंद्र कुमार पुत्र सुरेश कुमार (निवासी वार्ड संख्या छह, शंकरगढ़), छोटू पुत्र शिवप्रसाद (निवासी रुमधाना, बारह) और मोनू सिंह पुत्र रामखेलावन (निवासी रानीगंज पगुआर, शंकरगढ़) का धारा 151, 107, 116 के तहत चालान क्या है।
यह भी पढ़ेंः नेपाल से गोवा जा रही डबल डेकर बस में भिड़ा ट्रक, चार यात्रियों की मौत
यह भी पढ़ेंः टेनिस सनसनी सेरेना विलियम्स ने नम आंखों से करियर को कहा अलविदा